राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: लॉकडाउन में व्यापारियों पर दोहरी मार, दुकानें बंद रहने से हो रही हैं चोरियां

कोटा में इन दिनों लॉकडाउन में व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक तरफ तो दुकानें बंद रहने से बेरोजगारी झेल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर लगातार बाजारों में गश्त नहीं होने से दुकानों के ताले टूट रहे हैं और चोरियां हो रही हैं. व्यापार संघ से इस ओर आक्रोश जताया है.

traders demand in Kota, Kota shops closed
लॉकडाउन में व्यापारियों पर दोहरी मार

By

Published : May 25, 2021, 7:22 AM IST

कोटा.प्रदेश सरकार द्वारा लगाए लॉकडाउन में अब व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. एक ओर तो दुकानें बंद रहने से घरों में बैठे हुए हैं. वहीं दूसरी ओर चोर दुकानों के ताले तोड़ कर चोरी कर चांदी कमा रहे हैं. ऐसा ही मामला कोटा के रामपुरा स्तिथ शास्त्री मार्केट का है, जहां पिछले दिनों चोरों ने कई दुकानों को निशाना बना चुके हैं और ताले तोड़कर समान चुरा रहे हैं. इस बात को लेकर हाड़ौती व्यापार संघ ने आक्रोश जताया है.

लॉकडाउन में व्यापारियों पर दोहरी मार

हाड़ौती संभाग के सम्पूर्ण होलसेल व्यापार संघ के अध्यक्ष पंकज बागड़ी ने बताया कि शास्त्री मार्केट ठठेरा गली होलसेल व्यापार संघ जो हमारी संस्था के अंतर्गत आता है. गली में बर्तन व्यापारी दामोदर कसेरा के दुकान के ताले तोड़कर चोरों ने गल्ले में रखे 60000 रुपये निकाल लिए.

पढ़ें-लॉकडाउन में अतिक्रमियों के घर गिराने को महापौर ने बताया आयुक्त की मनमानी, सीएम से की कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि सब व्यापारी लॉकडाउन की वजह से सरकारी आदेशानुसार अपने घर बैठे हैं, उनकी स्थिति वैसे ही बैठे-बैठे खराब हो चुकी है. दुकान खोलते ही उन्हें सभी तरह के कर्जा चुकाना है और ऊपर से चोर इस सुनसान माहौल में लॉकडाउन का फायदा उठाकर दुकानों में चोरियां कर रहे हैं. इस तरह की 2-3 छोटी-छोटी चोरियां पहले भी हो चुकी है, जिनको हमने आपस में ही यह सोच कर टाल दिया कि कोरोना बीमारी के चलते रिपोर्ट लिखाने कौन जाएगा. पर बहुत ज्यादा हो चुकने से आज मैं स्वयं व्यापारियों के साथ रामपुरा कोतवाली थाने जाकर इसका मुकदमा दर्ज करवाया है एवं तफ्तीश के लिए रामपुरा थाना अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि हम इसकी जांच अच्छे से करेंगे.

पंकज बागड़ी ने बताया के व्यापारी बेरोजगारी एवं सभी कार्यों के कर्जे, जिसमें बिजली बिल किराया स्टाफ सैलरी के अंदर दबे हुए हैं और उसके ऊपर से चोर चोरी करके नुकसान पहुंचा रहे हैं. उन्होंने प्रशासन से अनुरोध करते हुए बताया कि प्रशासन इसकी व्यापक व्यवस्था की जाए. सब व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए अन्यथा हम लॉकडाउन हटाने के लिए सड़कों पर धरना देंगे. इधर रामपुरा कोतवाली थाना पुलिस ने जल्द चोरों को पकड़ने ओर गश्त बढ़ाने का आस्वाशन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details