कोटा. कांग्रेस ने शनिवार को कृषि कानूनों के विरोध में दशहरा मैदान के पशु मेला स्थल पर रैली आयोजित की. रैली को कांग्रेस के कई नेताओं ने संबोधित किया. इसके पहले अलग-अलग इलाकों से रैली दशहरा मैदान के पशु मेला स्थल पर पहुंची. इस दौरान कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि 1000 ट्रैक्टर इस रैली में आए हैं. साथ ही इस रैली को सफल और ऐतिहासिक बताया.
हालांकि, जो सभा स्थल था वहां पर जगह खाली रह गई थीय दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने इस रैली पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सरकारी अमले का दुरुपयोग है. साथ ही इसे फ्लॉप शो बता दिया. किसान ट्रैक्टर रैली में कांग्रेस की प्रदेश महासचिव राखी गौतम ने लकड़ी का हल यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और सांगोद के विधायक भरत सिंह को भेंट किया.
कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली फ्लॉप शो: दिलावर
भाजपा के प्रदेश महामंत्री और रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस की ट्रैक्टर रैली को फ्लॉप शो कहा. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए सरकारी कार्यों, अवैध खनन में लगे और ठेकेदारों के यहां कार्यों में लगे हुए ट्रैक्टर को रैली में बुलाया है. साथ ही ट्रैफिक जाम कर कोटा शहर की जनता को अनावश्यक रूप से परेशान किया है.