कोटा.किसान समर्थन में किसान ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया. इसमें किसान जिले के अलग-अलग जगहों से आकर रैली में समिलित हुए. रैली दशहरा मैदान में आम सभा के रूप में परिवर्तित हुई, जंहा पर युडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने रैली को सम्बोधित किया. वहीं रैली में आए कई ट्रैक्टर युआईटी में अनुबंध पर लगे हुए हैं या फिर आसपास के खदानों में काम में लगे हुए हैं. जब उनसे इस सम्बंध में जानकारी ली तो उन्होंने रैली के बारे में जानकारी नहीं होना बताया.
जिले में कांग्रेस के आह्वान पर आज शहर में किसान रैली निकालकर दशहरा मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया. वहीं शहर के आस पास के इलाकों से कांग्रेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर रैली निकालकर सीएडी स्थित दशहरा मैदान पहुंचे. इस ट्रैक्टर रैली में आए कई ट्रैक्टर तो युआईटी से अनुबंध और आसपास के खदानों में कार्य में लगे हुए हैं.