कोटा.पंचायत राज के चुनाव के तहत जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव पूरा हो गया है. ऐसे में अब जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होना है. इसके लिए 23 दिसंबर को पूरे दिन प्रक्रिया चलेगी, जिसमें नामांकन से लेकर मतगणना तक होगी और जिला प्रमुख और प्रधान का चुनाव होगा.
भारतीय जनता पार्टी को कोटा जिले में बहुमत मिला. यहां पर भाजपा के 13 और कांग्रेस के 10 सदस्य जीत कर आए हैं. ऐसे में चुनाव के लिए भाजपा ने वार्ड नंबर 1 से चुनाव लड़ने वाले मुकेश वर्मा को आगे किया है. कांग्रेस पार्टी की तरफ से एससी वर्ग से एकमात्र उम्मीदवार वार्ड नंबर 14 से जीत कर आई गीता मेघवाल हैं. ऐसे में उन्हें ही उम्मीदवार बनाया गया है. मुकेश वर्मा जहां पर एमबीएस अस्पताल में एलडीसी के पद पर संविदा पर कार्यरत हैं.
दूसरी तरफ कांग्रेस प्रत्याशी गीता मेघवाल पेशे से लॉयर हैं. उन्होंने एलएलबी किया हुआ है. साथ ही उनके पति सत्यनारायण भी लॉयर हैं. अगर तोड़फोड़ नहीं होती है, तो मुकेश वर्मा का भाजपा का बहुमत होने से जिला प्रमुख बनना तय है. मुकेश वर्मा के अलावा एससी वर्ग से चार अन्य प्रत्याशी भी जीते थे, जिनमें वार्ड नंबर 9 से रेणु ,12 से मुकेश मेघवाल, 17 से तेजमल आर्य और 22 सिर्फ राजनीता शामिल हैं. कांग्रेस के देहात जिलाध्यक्ष सरोज मीणा का कहना है कि सभी जगह पर पार्टी अपने प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाएगी, केवल रामगंजमंडी में प्रत्याशी नहीं होगा.
लाडपुरा में नईमुद्दीन गुड्डू कांग्रेस से बीजेपी ने नहीं उतारा प्रत्याशी
जिले की पांच पंचायत समितियों में लाडपुरा पंचायत समिति में कांग्रेस का बहुमत है. यहां पर कांग्रेस के 10 सदस्य जीत कर आए हैं. जबकि तीन बीजेपी और दो निर्दलीय हैं. ऐसे में यहां से कांग्रेस में नईमुद्दीन गुड्डू को ही आगे किया है. भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा ही नहीं की है.
सांगोद में जयवीर सिंह और कुशल पाल के बीच मुकाबला
सांगोद पंचायत समिति में कांग्रेस के छह सदस्य जीत कर आए हैं. जबकि भारतीय जनता पार्टी के 13 सदस्य जीते हैं. ऐसे में भाजपा बहुमत में है. यहां पर भारतीय जनता पार्टी के देहात के पूर्व जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह अमृतकुआं को प्रधान पद पर बीजेपी उतार रही है. जबकि कांग्रेस की तरफ से कुशलपाल सिंह पानाहेड़ा दावेदारी जताएंगे. यहां पर तोड़फोड़ नहीं होने की स्थिति में जयवीर सिंह अमृतकुआं का प्रधान बनना तय हैं.