कोटा.लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के पिता श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि देने के लिए केंद्रीय मंत्री और प्रदेश के आला नेताओं का आने का क्रम लगातार जारी है. रविवार के दिन भी केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, कोटा के प्रभारी और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, श्रम एवं बॉयलर मंत्री टीकाराम जूली कोटा पहुंचे.
गजेंद्र सिंह शेखावत, सीपी जोशी और शांति धारीवाल भी पहुंचे श्रद्धांजलि देने सभी नेताओं ने अलग-अलग समय पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के बड़े भाई राजेशकृष्ण बिरला के दादाबाड़ी स्थित निवास पर श्रीकृष्ण बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित की. देश के अलग-अलग हिस्सों और राजस्थान से आ रहे प्रबुद्धजनों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के प्रति संवेदना व्यक्त की. शेखावत ने कहा कि करीब 2 महीने पहले श्रीकृष्ण बिरला जी की तबीयत बिगड़ी थी, लेकिन वे स्वस्थ भी हो गए थे. तब ऐसा कतई महसूस नहीं हुआ कि वे इतनी जल्दी हमें छोड़कर चले जाएंगे. उनका जाना सहकारिता क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
पढे़ं:राजस्थान : कोरोना हेल्पलाइन 181 पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान...रिकवरी दर 84 फीसदी
सीपी जोशी ने कहा कि श्रीकृष्ण बिरला सामाजिक और सहकारिता के क्षेत्र में काफी काम करते थे. उन्होंने जो संस्कार दिए हैं, उसी के चलते लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी समाज की सेवा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने जो उदाहरण अपने जीवन में पेश किए हैं, वह अनुकरणीय हैं. उनके इस संसार से चले जाने का दुख सभी को है. वहीं, यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि श्रीकृष्ण बिरला सहकारी समिति संचालित करते थे. प्रदेश में उनके जैसी समिति कहीं नहीं चलती है. समाज सेवा में हमेशा आगे रहते थे, जिनसे लोगों को प्रेरणा मिलती थी, नॉन पॉलिटिकल आदमी थे. सभी लोगों से स्नेह से मिलते थे.
इसके साथ ही अलवर से सांसद महंत बालक नाथ, जालोर सांसद देव पटेल, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया, बैतुल सांसद दुर्गादास उइके, मंदसौर सांसद सुधीर गुप्ता, लखीमपुर खीरी सांसद अजय मिश्र, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, दिल्ली प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, कोषाध्यक्ष विष्णु मित्तल, भाजपा राजस्थान कोषाध्यक्ष रामकुमार भूतड़ा, मध्य प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता राहुल कोठारी, राजस्थान के पूर्व सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक, पूर्व मंत्री बंशीधर खंडेला, बूंदी विधायक अशोक डोगरा, हरियाणा के पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा, दिल्ली के पूर्व महापौर योगेंद्र सिंह चंदोलिया समेत बड़ी संख्या में लोगों ने बिरला से भेंट कर शोक व्यक्त किया.