राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: वेतन भुगतान को लेकर टिप्पर चालक और परिचालकों ने निगम को घेरा... - kota news

कोटा में शुक्रवार को कोटा नगर निगर की ओर से संचालित टिप्पर के चालक परिचालकों ने नगर निगम का घेराव किया. चालकों ने बताया कि पिछले चार माह से ठेकेदार भुगतान नहीं कर रहे हैं. जिसको लेकर टिप्प चालकों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया.

rajasthan news, kota news
कोटा में टिपर चालक और परिचालकों ने किया निगम का घेराव

By

Published : Oct 16, 2020, 4:11 PM IST

कोटा.शहर के नगर निगम की ओर से संचालित टिप्पर के चालक परिचालकों ने शुक्रवार को नगर निगम का घेराव करते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया और मांग की है कि पिछले चार माह से ठेकेदार भुगतान नहीं कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले त्योहारों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

कोटा में टिपर चालक और परिचालकों ने किया निगम का घेराव

कोटा शहर में एक बार फिर टिप्पर चालकों ने नगर निगम के खिलाफ आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया है. टिप्पर चालक -परिचालकों ने नगर निगम प्रशासन से पिछले 4 माह से अटके पड़े वेतन भुगतान की मांग की है.

टिप्पर चालकों ने कहा है कि पिछले 15 दिनों से वे लोग धरना प्रदर्शन और कामकाज को ठप कर अपने चार माह से वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलित हैं. इस बीच दो-तीन बार नगर निगम प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि आज कल में उनका अटका हुआ भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक वो लोग अपने भुगतान को लेकर इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ें-जब बस्ती में घुसा 10 फीट लंबा अजगर...

आज भी जब सुबह भुगतान नहीं हुआ तो टिप्पर चालक कामकाज ठप रखकर अंबेडकर भवन सर्किल पर इकट्ठा हुए और यहां से पैदल मार्च करते हुए नगर निगम दफ्तर के सामने पहुंचे और वहां पर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ अपनी मांग को मनवाने के लिए प्रदर्शन किया. उसके बाद आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया और कहा कि जब तक उनका अटका हुआ वेतन भुगतान नहीं कर दिया जाएगा. ये लोग तब तक कामकाज नहीं करेंगे.

टिप्पर चालक परिचालकों ने कहा पिछले 4 माह से वेतन का भुगतान नहीं होने से परिवारों को चलाने में बड़ी भारी परेशानी का सामना लोगों को करना पड़ रहा है, लेकिन इतना होने के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन और नगर निगम का ठेकादार उनकी आर्थिक समस्या का समाधान नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details