कोटा.शहर के नगर निगम की ओर से संचालित टिप्पर के चालक परिचालकों ने शुक्रवार को नगर निगम का घेराव करते हुए प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया और मांग की है कि पिछले चार माह से ठेकेदार भुगतान नहीं कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले त्योहारों में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
कोटा शहर में एक बार फिर टिप्पर चालकों ने नगर निगम के खिलाफ आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन किया है. टिप्पर चालक -परिचालकों ने नगर निगम प्रशासन से पिछले 4 माह से अटके पड़े वेतन भुगतान की मांग की है.
टिप्पर चालकों ने कहा है कि पिछले 15 दिनों से वे लोग धरना प्रदर्शन और कामकाज को ठप कर अपने चार माह से वेतन भुगतान की मांग को लेकर आंदोलित हैं. इस बीच दो-तीन बार नगर निगम प्रशासन की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया कि आज कल में उनका अटका हुआ भुगतान कर दिया जाएगा, लेकिन आज तक वो लोग अपने भुगतान को लेकर इंतजार कर रहे हैं.