कोटा.कोटा रेल मंडल से चलने वाली दो रेलगाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है. इसमें कोटा से निजामुद्दीन के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस और श्री वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस शामिल है.
रेलवे के अनुसार गाड़ी संख्या 09803 कोटा श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस आगामी 5 दिसंबर से कोटा जंक्शन से 4.40 बजे प्रस्थान करके इंद्रगढ़ से दोपहर 5.25 बजे, सवाईमाधोपुर से 5.48 बजे, गंगापुर सिटी से 6.30 बजे, हिंडौनसिटी से शाम 7.00 बजे, बयाना से 7.40 बजे, भरतपुर से 8.15 बजे प्रस्थान करके श्री माता वैष्णो देवी दूसरे दिन दोपहर में 2.55 बजे पहुंचेगी.
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09804 श्री माता वैष्णो देवी से आगामी 6 दिसंबर से रात में 10.10 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन शाम को भरतपुर से शाम 4.50 बजे, बयाना से 5.18 बजे, हिंडौनसिटी से 5.40 बजे, गंगापुर सिटी से 6.10 बजे, सवाईमाधोपुर से 6.55 बजे, इंद्रगढ़ से 7.20 बजे प्रस्थान करके कोटा जंक्शन पर रात 8.40 बजे आएगी. इस ट्रेन में 20 कोच होंगे. इनमें 9 कोच शयनयान श्रेणी, 1 सैकंड एसी, 6 थर्ड एसी, 2 एसएलआर व 2 ब्रेकवान के रहेंगे.
पढ़ेंःजयपुर शहर को प्लास्टिक फ्री बनाने का लक्ष्य, प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करने वालों पर सख्ती
इसी तरह ट्रेन संख्या 02059 कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस 1 दिसंबर से आगामी सूचना तक कोटा जंक्शन से प्रात: 5.55 बजे के स्थान पर अब 6.15 बजे प्रस्थान करेगी. सवाई माधोपुर से 7.20 बजे, गंगापुर सिटी से 8.00 बजे, श्रीमहावीरजी से 8.25 बजे, हिंडौनसिटी से 8.35 बजे, बयाना से 9.00 बजे, भरतपुर से 9.35 बजे प्रस्थान करके निजामुद्दीन 12.10 बजे पहुंचेगी.