कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एमटी-1 बाघ बीते 1 साल से भी ज्यादा समय से लापता है. ऐसे में उसकी तलाश वन विभाग की टीम अभी कर रही है. इस पूरे 82 स्क्वायर किमी एरिया में बाघ की तलाश की जा रही थी. ऐसे में शुक्रवार को वन विभाग की टीम को एक कंकाल मिला है जो कि किसी जानवर के मुंह के पास का हिस्सा है. इसे जांच के लिए देहरादून भिजवाया जा रहा है. हालांकि यह कंकाल संभवत 1 साल से भी ज्यादा समय से लापता टाइगर एमटी-1 का है. हालांकि एमटी-1 टाइगर के गले में रेडियो कॉलर लगा हुआ था. वह नहीं मिला है. इससे अभी भी संशय बना हुआ है. साथ ही पूरे एरिया में भी अब व्यापक सर्च अभियान चला दिया गया है.
मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के उपवन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि इनक्लोजर में झाड़िया सूखकर विज़िबिलिटी बढ़ने के कारण बाघ एमटी-1 का सर्च अभियान शुरू किया गया. इनके सर्च ऑपरेशन में ही पुराना कंकाल उन्हें मिला है. जिसमें मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के अलग-अलग रेंज के 70 अधिकारी, कर्मचारी, विलेज वॉलिंटियर्स, आदि ने भाग लिया.