रामगंजमंडी (कोटा).बाघ MT- 3 ने मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में 23 जुलाई को अंतिम सांस ली, जिसका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. रणथम्भौर सेंचुरी में जन्मा ये टाइगर एक दिन अचानक कोटा के मुकुंदरा टाइगर हिल्स के दर्रा एरिया में पहुंच गया. पहले इसे टी-98 को रणथम्भौर से निकलकर सुल्तानपुर (कोटा) के जंगलों में घूमता देखा गया था. इसके बाद यह टाइगर काल सिंध नदी होता हुआ मुकुंदरा टाइगर हिल्स के दर्रा क्षेत्र में पहुंच गया.
अधिकारियों और वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि यह टाइगर बाघिन टी-106 का दीवाना था. जब उस बाघिन को वन विभाग रणथंभौर से मुकुंदरा लाया तो टाइगर 200 किलोमीटर चलते हुए मुकुंदरा पहुंच गया था. इतने लंबे रास्ते में बहुत सी इंसानी बस्तियां और दूसरे कई जंगल भी थे, लेकिन टाइगर ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया.
टाइगर की विदाई में जमकर बरसे बादल
टाइगर MT-3 के पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही अंतिम संस्कार करने लगे तो मुकुंदरा रिजर्व एरिया में बादल भी जमकर बरसे. हालांकि अंतिम संस्कार में कुछ रुकावट नहीं आई. लेकिन कुछ घंटे बाद क्षेत्र में आंधी तूफान के साथ जमकर बरसात हुई. वहीं मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर आनंद मोहन ने बताया कि यह एक बहुत ही दुखद घटना है, यह वह टाइगर था, जो रणथम्भौर सेंचुरी से चलकर मुकुंदरा आया था. यह एक बहादुर टाइगर था और आज हमारे बीच नहीं है. 20 जुलाई को इसके पेट्रोलिंग की रिपोर्ट आई थी कि टाइगर MT- 3 थोड़ा लड़खड़ा रहा था. इसकी सूचना वन्य जीव पशुपालक अरविंद तोमर को दी. उसके बाद रणथम्भौर से भी वेटेनरी डॉक्टर को भी बुलाया गया. लेकिन जब 23 जुलाई को सुबह देखा तो यह अंतिम सांस छोड़ चुका था.