राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: कचरे में लगी आग, पास खड़ी बोलेरो कार और दो टाटा मैजिक जलकर खाक - कोटा हिंदी न्यूज

कोटा के मोटर मार्केट में कचरे में आग लग गई. आग ने देखते-देखते भीषण रूप धारण कर लिया. जिससे तीन वाहन जलकर खाक हो गए.

fire in garbage in Kota motor market, कोटा न्यूज
कोटा के मोटर मार्केट में कचरे में लगी आग

By

Published : Apr 2, 2021, 9:53 AM IST

कोटा.गुमानपुरा पुलिस थाना क्षेत्र के मोटर मार्केट में शुक्रवार सुबह कचरे में आग लग गई. आग इतनी भीषण लगी कि रिपेयरिंग के लिए खड़ी एक बोलेरो कार और दो टाटा मैजिक वाहन को आग ने चपेट में ले लिया. सूचना पर अग्निशमन विभाग की सब्जीमंडी से दो दमकल और एक दमकल श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन से मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

कोटा के मोटर मार्केट में कचरे में लगी आग

कोटा के एरोड्रम स्थित गुमानपुरा थाना के पीछे बने मोटर मार्केट में सुबह कचरे में आग लगी हुई मिली. आग ने वहां खड़े वाहनों को चपेट में ले लिया, जिससे वाहन धूं-धूं कर जलने लगे. लोगों ने आग की लपटें उठी देखी तो तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पर अग्निशमन विभाग की सब्जी मंडी फायर स्टेशन से दो दमकल और एक श्रीनाथपुरम के फायर स्टेशन से एक दमकल मौके पर पहुंची. जिन्होंने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की. सूचना पर अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम भी मौके पर पहुंचे.

यह भी पढ़ें.मजदूरी के पैसे मांगने गए युवक और उसके परिवार के साथ मारपीट, मामला दर्ज

अग्निशमन विभाग के सहायक अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि थाने के पीछे मोटर मार्केट में कचरे में आग लगी हुई थी. कचरे के पास ही खड़े कंडम वाहन को आग ने चपेट में ले लिया. जिससे उसी के साथ में खड़ी हुई एक बोलेरो कार और दो टाटा मैजिक वाहन जलने लगे. उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी विकट समस्या वाहनों के खड़े रहने से और सब्जी मंडी के चलते दमकलों को पहुंचने में काफी समय लगा. जिससे आग बढ़ती गई और तीन वाहनों को उसने चपेट में ले लिया. उन्होंने बताया कि 3 दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.

आग बुझाते फायरमैन

तीन वाहन जले

आग लगने का कारण स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा है. फिलहाल, यही सामने आया है कि कचरे में आग लगने से वाहनों को चपेट में लिया. अभी तक तीन वाहनों की ही जलने की सूचना सामने आई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details