राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : तीन बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग, बाएं पैर में गोली लगने से युवक घायल - गुमानपुरा थाना पुलिस

कोटा शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में गुरुवार को दिनदहाड़े तीन बदमाशों ने एक स्कूटी सवार युवक पर जानलेवा हमला कर दिया. फायरिंग में युवक के बाएं पैर में गोली लगी है. जिसको एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज जारी है. फिलहाल मामले को लेकर गुमानपुरा थाना पुलिस जांच कर रही है.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें,Deadly attack on a young man
बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग

By

Published : Feb 11, 2021, 10:49 PM IST

कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में गुरुवार को दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने एक स्कूटी सवार युवक पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी. बाएं पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया. बंगाली कॉलोनी में हुई घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद घायल युवक को तुरन्त एमबीएस अस्पताल लाया गया. पुलिस ने एमबीएस अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लिया. जिसमें इकबाल, चांद और शब्बीर की ओर से फायरिंग की वारदात अंजाम देना सामने आया.

बदमाशों ने की युवक पर फायरिंग

थाने के एएसआई गिर्राज ने बताया कि मोहम्मद आरिफ सब्जीमंडी, बृजराजपुरा का निवासी है. आरिफ स्कूटी से बंगाली कॉलोनी जा रहा था. इस दौरान तीन बदमाशों ने आरिफ पर फायरिंग कर दी. जिससे गोली उसके बाएं पैर के घुटने के ऊपर लगी. पूछताछ में सामने आया कि आरिफ और बदमाशों के बीच में आपसी रंजिश चल रही है. रंजिश के कारण ही बदमाशों ने आरिफ पर हमला किया.

पढ़ें-कोटा उत्तर नगर निगम की बैठक में हंगामा, कांग्रेस की महिला पार्षद ने भाजपा की महिला पार्षद को मारा थप्पड़

फिलहाल हमले के वास्तिवक कारणों का पता नहीं चला है. पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी करवाई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. एएसपी कोटा सिटी प्रवीण जैन ने बताया कि आरिफ की सब्जीमंडी में दुकान है. वो आढ़त का काम करता है. हमलावर आरोपी आरिफ के रिश्तेदार है. सब्जीमंडी में दुकान को लेकर दोनों पक्षों में रंजिश चल रही है. रंजिश के कारण इकबाल, चांद और शब्बीर ने हमला किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details