कोटा. शहर के गुमानपुरा थाना इलाके में गुरुवार को दिन दहाड़े तीन बदमाशों ने एक स्कूटी सवार युवक पर जानलेवा हमला किया. इस दौरान बदमाशों ने युवक पर फायरिंग कर दी. बाएं पैर में गोली लगने से युवक घायल हो गया. बंगाली कॉलोनी में हुई घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद घायल युवक को तुरन्त एमबीएस अस्पताल लाया गया. पुलिस ने एमबीएस अस्पताल पहुंचकर घायल का बयान लिया. जिसमें इकबाल, चांद और शब्बीर की ओर से फायरिंग की वारदात अंजाम देना सामने आया.
थाने के एएसआई गिर्राज ने बताया कि मोहम्मद आरिफ सब्जीमंडी, बृजराजपुरा का निवासी है. आरिफ स्कूटी से बंगाली कॉलोनी जा रहा था. इस दौरान तीन बदमाशों ने आरिफ पर फायरिंग कर दी. जिससे गोली उसके बाएं पैर के घुटने के ऊपर लगी. पूछताछ में सामने आया कि आरिफ और बदमाशों के बीच में आपसी रंजिश चल रही है. रंजिश के कारण ही बदमाशों ने आरिफ पर हमला किया.