कोटा.शहर में कोरोना के लगातार कैसे बढ़ रहे हैं और सीरियस मरीजों को इलाज प्लाज्मा थेरेपी भी दी जा रही है. करीब 70 से ज्यादा प्लाजमा थेरेपी मरीजों को चढ़ाई जा चुकी है. इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा है. ऐसे में कई संस्थाएं प्लाज्मा डोनर्स को मोटिवेट कर रही है और उन्हें डोनेशन के लिए ला रही है.
ऐसे ही शनिवार को तीन दोस्त भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए पहुंचे, जो एक साथ ही कोविड-19 से संक्रमित हुए थे. कोटा एमबीएस अस्पताल के ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन करने पहुंचे रमेश प्रजापति, अमित सिंह और तुषार सिंह तीनों मित्र हैं और साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.
उनका कहना है कि कोटा में अभी स्थिति ठीक नहीं है. लगातार मरीज सामने आ रहे हैं और उनकी तबीयत भी गंभीर बनी हुई है. ऐसे में जो भी कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. उन्हें आगे आना चाहिए. इसी क्रम में हम भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए आगे आए हैं.