राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 6 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन - कोटा में खेल प्रतियोगिता

कोटा में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से 6 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें शनिवार को बैडमिंटन और रस्साकशी प्रतियोगिता में सुनील वर्मा और राकेश गुप्ता ने बैडमिंटन फाइनल खिताब जीता.

Sports Competition in Kota, कोटा न्यूज
राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

By

Published : Jan 18, 2020, 11:11 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 10:39 AM IST

कोटा. जिले में राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम में 6 दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शनिवार को बैडमिंटन और रस्साकशी प्रतियोगिता में सुनील वर्मा और राकेश गुप्ता ने बैडमिंटन फाइनल में खिताब जीता. वहीं रस्साकशी में बांरा और डाहरा की टीमों ने फाइनल में जगह बनाई. वॉलीबॉल खेल में बांरा और कवाई की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

खेल कमेटी के चेयरमैन ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 जनवरी से शुरू हुई विभाग की खेल प्ररियोगिता में हाड़ौती से विद्युत विभाग के कर्मचारियों की टीमें भाग ले रही हैं. वहीं खेल प्रतियोगिता में आज बैडमिंटन और रस्साकशी की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सकतपुरा के सुनील वर्मा और राकेश गुप्ता ने सीनियर बैडमिंटन में खिताब जीता.

पढ़ें- कोटाः जेईई मेंस 2020 के रिजल्ट पर झूमे टॉपर्स

उन्होंने बताया कि रविवार को सीनियर बॉलीबाल और रस्साकशी के साथ ही जूनियर वर्ग के मैच खेले जाएंगे. प्रसारण निगम के तीसरे दिन रविवार को रस्साकशी, वॉलीबॉल और बैडमिंटन जूनियर वर्ग के फाइनल और कैरम के मैच खेले जाएंगे और विजेता टीम को ट्रॉफी देकर नवाजा जाएगा.

Last Updated : Jan 19, 2020, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details