कोटा.जिले में तीन दिवसीय चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल की शुरूआत हुई है. इसमें कोटा के किशोर सागर तालाब की पाल पर भी शनिवार को फ्लावर शो शुरू हुआ. इस फेस्टिवल में पहले ही दिन भीड़ नजर आई. जिसमें विजिटर्स में शामिल युवाओं और छात्राओं के चेहरे खिलखिलाते हुए फूलों को देखकर मुस्कुरा उठे.
5 से 40 साल तक की उम्र के पौधे
प्रदर्शनी में आए लोगों ने बताया, कि इस तरह के इतने फूल उन्होंने एक साथ कभी नहीं देखे हैं. यहां पर अलग-अलग प्रजातियों के फूल हैं और हर फूल खिला हुआ है. प्रदर्शनी में फूलों की अद्भुत कला देख पुष्प प्रेमी मंत्रमुग्ध हैं. अधिकांश स्थानों में जो बोनसाई पौधे लगे हुए हैं, वे 5 से 40 साल तक की उम्र के हैं. इस तरह के करीब 200 से ज्यादा पौधे इस प्रदर्शनी में देखने को मिल रहे हैं.
यह भी पढ़ें :Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर
हर उम्र के लोग पहुंच रहे प्रदर्शनी में
बायोडायवर्सिटी फ्लावर शो को देखने के लिए हर उम्र के लोग पहुंच रहे हैं. इनमें युवा, बच्चे और वृद्ध भी शामिल हैं. सभी का कहना है, कि इतने सारे फूल उन्होंने एक साथ पहली बार देखे हैं. उन्हें फ्लावर शो के जरिए फूलों और पौधों के बारे में काफी जानकारी भी मिली है. छात्राओं ने कहा, कि इस फ्लावर शो में जो उन्होंने किताबों में पढ़ा था, वह पहली बार देखने को मिला है. जिन फूलों और पौधों को केवल फोटो में देखा था. उन्हें आज असल में भी देखने को मिला है.