कोटा.जेके लोन अस्पताल में बुधवार को भी तीन बच्चों की मौत हुई है. जिनमें से 2 नवजात और एक डेढ़ माह का बच्चा था. डेढ़ माह के बच्चे की मौत निमोनिया से होने की वजह बताया जा रहा है. वहीं एक नवजात जिसकी मौत हुई है, वह 5 दिनों से आईसीयू में वेंटीलेटर पर भर्ती था, लेकिन उसे भी डॉक्टर नहीं बचा पाए. वहीं एक नवजात बच्चा भी जन्मजात विकृति के साथ पैदा हुआ था, ऐसे में उसकी भी मृत्यु हो गई है.
जेके लोन अस्पताल में बच्चों की मौत का मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में छाया हुआ है. इसके चलते चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा और प्रदेश के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी जेके लोन अस्पताल का दौरा कर चुके हैं. वहीं जिन बच्चों की मौत हुई है. उनकी परिजनों से भी मुलाकात कर चुके हैं. साथ ही राज्य के चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया और एसएमएस के चिकित्सक भी यहां पर आकर जांच कर चुके हैं. साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने भी एक रिपोर्ट तैयार की है. जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को सौंपा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः कोटा के शिशु रोग विभाग को डॉ. जगदीश सिंह ने किया ज्वॉइन, विभागाध्यक्ष बनने से किया इंकार
हालांकि इसके बावजूद भी राज्य सरकार ने कई प्रयास किए हैं. अस्पताल प्रबंधन ने कई व्यवस्थाओं में बदलाव किए हैं और उपकरणों को दुरुस्त करवाया हैं, लेकिन बच्चों की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है. जेके लोन अस्पताल में बुधवार को भी तीन बच्चों की मौत हुई है. जिनमें से 2 नवजात और एक डेढ़ माह का बच्चा था. डेढ़ माह के बच्चे की मौत निमोनिया से होना चिकित्सक बता रहे हैं.