राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के सातलखेड़ी में 3 दिवसीय मेले का आयोजन, बाबा रामदेव के दर्शन को पहुंचे हजारों श्रद्धालु - बाबा रामदेव मंदिर

कोटा जिले के सातलखेड़ी में भाद्रपद दूज के अवसर पर मेले का आयोजन किया गया है. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को उमड़े.

सातलखेड़ी में मेले का आयोजन, Fair organized in Satalkhedi

By

Published : Sep 1, 2019, 11:09 PM IST

कोटा. भाद्रपद दूज के मौके पर रविवार को सातलखेड़ी गांव स्थित लोक देवता बाबा रामदेवजी के मेले में हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा. क्षेत्र सहित आस-पास गांवों के हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने आये. वहीं, लोगों ने लोक देवता बाबा रामदेवजी की पूजा, अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. मेले में लगे झूले और हाट बाजारों में ग्रामीणों ने जमकर खरीददारी की.

भाद्रपद दूज पर किया गया मेले का आयोजन

रविवार को सुबह से ही बाबा के धाम पर भक्तों के आने का सिलसिला आरंभ रहा, जो दिन चढ़ने के साथ परवान पर चढ़ता गया. श्रद्धालु डीजे के साथ भजनों में झूमते थिरकते दोपहर मंदिर पहुंचे. बाद में मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गयी. फिर उन्होंने बाबा के दर्शन कर उनकी पूजा की.

पढ़ें. जयपुरः अगले 24 घंटे में राजस्थान के 12 शहरों में भारी बारिश का अलर्ट

बाबा रामदेव मंदिर समिति अध्यक्ष प्रकाश सेठी ने बताया कि कोटा संभाग में सबसे बड़ा बाबाराम देव मेला सातलखेड़ी में लगता है. यह मेला 3 दिन तक चलता है. जिसकी शुरुआत शनिवार को हुई जब कि मेले का समापन सोमवार को किया जाएगा. बाबा के दर्शन के लिए दूर दराज से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है और बाबा के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी करते हैं. बाबा के अवतरण दिवस पर मंदिर में विराजित बाबा की प्रतिमा को पंचामृत से नहलाया जाता है.

पढ़ें. प्रदेश में रोडवेज बसों की संख्या कम होने पर मंत्री खाचरियावास ने क्या कहा, सुनिए

शनिवार को रात्रि जागरण कर मेले का आगाज किया गया. मंदिर परिसर के बाहर मेले को लेकर सुंदर और आकर्षक हाट बाजार भी देखने को मिले. हाट बाजार में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने जमकर खरीददारी की. बता दें की बाबा दूज के मेले में समूचे संभाग से आये श्रद्धालुओं के जयकारों से माहौल भक्तिमय नजर आया. वहीं, कस्बे के पूरे मार्ग पर बाबा के जयकारे गूंजे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details