राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब सत्ता दल ने विपक्ष की राय ली: शांति धारीवाल - Rajasthan News

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल गुरुवार को कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोटा के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब सत्ता दल ने विपक्ष की राय ली है.

UDH Minister Shanti Dhariwal,  Minister Shanti Dhariwal on Kota tour
कोटा दौरे पर मंत्री शांति धारीवाल

By

Published : Mar 25, 2021, 6:01 PM IST

कोटा.राजस्थान सरकार के यूडीएच मंत्री शांति धारीवार गुरुवार को कोटा दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्यों का जायजा लिया. धारीवाल ने अदालत चौराहा, विवेकानंद चौराहा, चंबल रिवर फ्रंट, घोड़े वाला बाबा सर्किल, एरोड्रम, सिटी पार्क (ऑक्सीजोन), सिटी मॉल एलिवेटेड रोड, गोबरिया बावड़ी अंडरपास और अनंतपुरा एलिवेटेड रोड का निरीक्षण किया.

कोटा दौरे पर मंत्री शांति धारीवाल

पढ़ें- यूडीएच मंत्री ने खुद पार्षदों से मीटिंग कर मांगा वार्डों के विकास कार्यों का ब्यौरा, बोले-ऐसे कार्य करवाएं प्रतिष्ठा वार्ड में बढ़े

इस दौरान मंत्री धारीवाल ने आवेदकों को चेतावनी देते हुए कहा कि एक भी दिन की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी निर्माण कार्य समय पर पूरे होने चाहिए. एक भी दिन की देरी होने पर पेनल्टी लगाई जाएगी. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सभी कार्यों की प्रगति देखी है, हम चाहते हैं कि समय पर काम पूरे हो ताकि लोगों को लाभ मिले. पर्यटकों को लुभाने के लिए इस तरह के काम करवा रहे हैं.

मंत्री शांति धारीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों के साथ हुई मीटिंग को लेकर कहा कि हम हर वार्ड में विकास कार्य करवाना चाहते हैं, इसलिए मीटिंग बुलाया गया था. उन्होंने कहा कि जिससे जनता को सीधा लाभ हो उन कामों को प्राथमिकता देने का हमारा विचार है. उन्होंने कहा कि मीटिंग में बीजेपी के सभी पार्षद आए. पहले खबर आई थी कि बीजेपी के पार्षदों को रोका जा रहा है कि मत जाओ, लेकिन सभी पार्षद आ गए. धारीवाल ने कहा कि कोटा के इतिहास में पहली बार हुआ है कि सत्ता दल के नेता ने विपक्ष को बुलाकर उनकी राय ली है, इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ.

ऑक्सीजन पार्क में 50 हजार से ज्यादा पौधे लगाने के निर्देश

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि ऑक्सीजन पार्क में करीब 50 हजार से ज्यादा पौधे लगने चाहिए. पार्क पूरी तरह से जंगल की तरह लगना चाहिए. हर पौधा 12 से 15 फीट ऊंचाई का लगाएं. धारीवाल ने कहा कि गोल्फ कोर्स में जिस तरह से पौधे लगते हैं, उसी तरह से पौधे यहां पर लगवाए जाएं.

उन्होंने अंटाघर चौराहे का निरीक्षण करते हुए कहा कि दोनों तरफ पार्क बनने चाहिए. पैदल चलने वाले लोगों को ट्रैफिक क्रॉस नहीं करना पड़े, ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए. हॉर्टिकल्चर विभाग के सहायता से पार्क तैयार किए जाएं. उन्होंने कहा कि आर्मी की तरफ टैंक रहेगा, जिस पर चढ़ता हुआ आर्मी का जवान लोंगेवाला का प्रतीक होगा. उन्होंने दीवार पर भी साइटिंग और पेड़-पौधे की रेलिंग लगाने के निर्देश दिए हैं.

रिवर फ्रंट पर बैराज और नयापुरा से मिलेगा प्रवेश

मंत्री शांति धारीवाल ने रिवर फ्रंट पर चल रहे निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया. इस दौरान कंसलटेंट अनूप भरतरिया ने बताया कि यहां दो भव्य प्रवेशद्वार बनाए जाएंगे. इनमें एक नयापुरा और दूसरा बैराज के नजदीक से होगा. एंट्री की जगह पर अच्छा प्लाजा बनाया जा सकता है, जहां पर दुकानें भी होगी. साथ ही पार्किंग से लेकर अन्य सभी सुविधाएं भी बनेगी. ब्रिज से 11 मीटर छोड़कर एक कैनाल भी बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details