राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना के सामने पार्टी के इस नेता ने सुनाई खरी-खरी...कहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से किसान खुश नहीं - avinash khanna

भाजपा के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर कोटा आए अविनाश राय खन्ना के सामने भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किसानों के मुद्दे पर खरी-खरी सुनाई....

कार्यक्रम में बोलते पदाधिकारी।

By

Published : Feb 28, 2019, 1:10 PM IST

कोटा. भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के प्रभारी अविनाश राय खन्ना एक दिवसीय कोटा दौरे पर आए. उन्होंने कोटा में दो कार्यक्रमों में भाग लिया. जिसमें पहला 'मन की बात मोदी के साथ' और दूसरा कलस्टर शक्ति केंद्र संयोजक सम्मेलन था.

शॉपिंग सेंटर स्थित रोटरी बिनानी सभागार में आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन 'मन की बात मोदी के साथ' में भाजपा देहात के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. एलएन शर्मा ने किसानों के मुद्दे पर खरी खरी सुनाई. उन्होंने कहा कि किसान हमारे देश की रीड़ की हड्डी है. केंद्र सरकार ने उसे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से जोड़ा है. जिसमें 6000 रुपए दिए जाएंगे, लेकिन किसान सम्मान निधि से खुश नहीं हैं और ये रीढ़ की हड्डी मजबूत भी नहीं होगी. साथ ही किसान को कर्ज माफी भी नहीं चाहिए. उसके लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू होनी चाहिए. अपनी फसल का डेढ़ गुना दाम ही चाहिए.

डॉ. एलएन शर्मा ने कहा कि किसानों का मुद्दा कई सरकारों चाहे राजस्थान की हो या केंद्र की सरकार हो. किसी ने 50 हजार ऋण माफ किया, किसी ने दो लाख रुपए. लेकिन किसान को स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक उसकी लागत से 50 फीसदी ज्यादा मिलना चाहिए. उसके उत्पादन का प्रति क्विंटल के अनुसार 50 फीसदी अधिक मिले. भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में लोकसभा चुनाव की घोषणा पत्र में भी इसकी घोषणा की थी, लेकिन लागू नहीं किया. आज जो केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के मार्फत किसानों को 6000 रुपए सालाना दे रही है. इस योजना से किसान संतुष्ट नहीं है, क्योंकि हम किसानों के बीच में रहते हैं. किसानों की भावनाएं हैं कि उन्हें स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक लागत का 50 फ़ीसदी बढ़ा कर मिले, तभी किसान मजबूत होगा.

कार्यक्रम में बोलते पदाधिकारी।

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details