राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Special : कोटा के जेके लोन अस्पताल में सुधरने लगे हालात...शिशु मृत्यु दर 7.62 से गिरकर 4 फीसदी तक आई - death of newborns

बच्चों की मौत के मामले में कोटा का जेके लोन अस्पताल (Jk lone Hospital) सुर्खियों में रहा था. अब यहां हालात सुधरे हैं. अस्पताल में राज्य सरकार ने नए उपकरण, एनआईसीयू, पीआईसीयू और अन्य सुविधाओं में इजाफा किया. इसके अलावा मेडिकल स्टाफ की कमी को भी दूर किया गया. इसका सकारात्मक परिणाम अब देखने को मिल रहा है.

कोटा का जेके लोन अस्पताल
कोटा का जेके लोन अस्पताल

By

Published : Aug 28, 2021, 4:25 PM IST

Updated : Aug 28, 2021, 6:25 PM IST

कोटा. नवजात शिशुओं की मौत के मामले में कोटा का जेके लोन अस्पताल काफी बदनाम हुआ. इसके बाद राज्य सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च कर नए उपकरण, एनआईसीयू, पीआईसीयू और अन्य कई सुविधाएं विकसित. चिकित्सक, नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ भी बढ़ाया गया. इससे बच्चों की अधिक केयर होने लगी है और मौत के आंकड़े लगातार गिर रहे हैं.

शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. अमृता मयंगर का कहना है कि मौतों का यह आंकड़ा जनरल वार्ड के साथ नियोनेटल और पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट में भी कम हुआ है. वर्ष 2014 में बच्चों की मौत का प्रतिशत 7.62 था, यह कम-ज्यादा होता रहा. 2019 में यह 5.61 पर पहुंच गया था, लेकिन 2020 में वापस 6.87 हो गया. जेके लोन अस्पताल पूरे देश भर में सुर्खियां बन गया था, लेकिन अब यहां मौतों का आंकड़ा काफी नीचे गिर गया है. इस साल 15 अगस्त तक जेके लोन अस्पताल में शिशु मृत्युदर (infant mortality rate) 4.08 प्रतिशत दर्ज की गई है.

कोटा के जेके लोन अस्पताल में सुधरने लगे हालात

एनआईसीयू की बात की जाए तो वर्ष 2020 में 28 फ़ीसदी मई महीने में भर्ती बच्चों की मौत हुई थी. जबकि यह आंकड़ा इस साल 11 फ़ीसदी से ज्यादा नहीं बढ़ा है. साथ ही सबसे कम अगस्त महीने में 4.89 फ़ीसदी रहा है. वहीं पीआईसीयू की बात की जाए तो अप्रैल 2020 में 23 फ़ीसदी यह आंकड़ा था, जो कि इस साल अगस्त में गिरकर 6 फ़ीसदी रह गया है.

पढ़ें- CM अशोक गहलोत का जनता के नाम भावुक संदेश, 'चाहकर भी आपलोगों से नहीं कर पा रहा मुलाकात'

आधा रह गया एनआईसीयू में मौत का आंकड़ा

डॉ. अमृता मयंगर बताती है कि बीते साल जहां पर एनआईसीयू में मौत का आंकड़ा 17.63 फीसदी था. जहां 3783 नवजात एडमिट हुए थे. इनमें से 667 की मौत हो गई थी. जबकि यह आंकड़ा इस बार कम हो गया है. यहां 15 अगस्त तक 3044 नवजात को भर्ती एनआईसीयू जेकेलोन में किया गया है. इनमें से 258 बच्चों की मौत हुई है, यानी कि मौत का आंकड़ा 8.47 फीसद ही रहा है. यह पिछले साल के आंकड़े से आधा हो गया है. साथ ही मरीजों की भर्ती भी इस बार जेकेलोन अस्पताल में एनआईसीयू में बढ़ी है.

कोटा में जेके लोन अस्पताल में सुधरने लगे हालात

पीआईसीयू में 3.3 फ़ीसदी मौत का आंकड़ा गिरा

पीडियाट्रिक इंसेंटिव केयर यूनिट (पीआईसीयू) के आंकड़े की बात की जाए तो वर्ष 2020 में जहां 13. 64 फीसदी बच्चों की मौत उपचार के दौरान हुई थी. इस पूरे साल में 1971 बच्चों को पीआईसीयू में भर्ती किया गया. इनमें से 269 बच्चों की उपचार के दौरान मौत हुई है. जबकि 2021 में 15 अगस्त तक 1391 बच्चे भर्ती हुए हैं. इनमें से 144 बच्चों की मौत हुई है. जो भर्ती बच्चों में डेथ रेशियो 10.35 फ़ीसदी है. यह पिछली बार से 3.3 फीसदी कम है.

शिशु मृत्यु दर गिरी

करोड़ों के उपकरण, डॉक्टर की उपलब्धता, नर्सिंग केयर पर ध्यान

जेकेलोन अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ जीके शर्मा का कहना है कि नवजात शिशुओं के हमारे यहां जो सुविधाएं थी, उनमें आमूलचूल परिवर्तन किया गया है. हर बच्चे को यहां वार्मर की उपलब्धता हो रही है. इन्फ्यूजन पंप भी मिल रहे हैं, वेंटिलेटर, सी पेप, एबीजी मशीन बेडसाइड एक्स-रे और सोनोग्राफी मशीन भी बच्चों के लिए उपलब्ध है. बच्चों की नर्सिंग केयर और चिकित्सकों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है.

अस्पताल में सुविधाओं और स्टाफ में इजाफा

पढ़ें- 20 साल की तपस्या का फल : कोटा के देशबंधु पांडे ने KBC में जीते 3.20 लाख...बच्चे बोले- लाइफ लाइन न लेने का मलाल

इंफेक्शनलैस एनआईसीयू, परिजनों की एंट्री बैन

डॉ. जीके शर्मा का कहना है कि राज्य सरकार ने करीब तीन करोड़ से ज्यादा लागत का एक एनआईसीयू जेके लोन अस्पताल में तैयार करवाया है, जो कि अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा है. यह इंफेक्शन फ्री एनआईसीयू है. जहां पर परिजनों की एंट्री भी पूरी तरह से बंद कर दी गई है. साथ ही इस पूरे एनआईसीयू में ड्रेस कोड लागू है. चिकित्सक से लेकर वहां काम करने वाला नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ भी बिना यूनिफार्म के अंदर प्रवेश नहीं करता है.

एनआईसीयू के आंकड़ों की तुलना

माह भर्ती मौत प्रतिशत (2020) भर्ती मौत प्रतिशत (2021)
जनवरी 291 27 9.27 417 33 7.9
फरवरी 268 40 14.92 395 42 10.63
मार्च 272 42 15.44 409 36 8.8
अप्रैल 262 49 18.7 423 40 9.45
मई 208 59 28.36 322 31 9.62
जून 225 50 22.22 372 30 8.06
जुलाई 336 51 15.17 461 34 7.37
अगस्त 344 79 22.96 245 12 4.89


पीआईसीयू के आंकड़ों की तुलना

माह भर्ती मौत प्रतिशत (2020) भर्ती मौत प्रतिशत (2021)
जनवरी 202 22 10.89 141 23 16.31
फरवरी 226 21 11.06 151 19 12.58
मार्च 196 20 10.02 246 15 6.09
अप्रैल 141 30 21.17 163 21 12.88
मई 129 29 22.48 135 17 12.59
जून 123 19 15.44 161 21 13.04
जुलाई 177 25 14.10 187 16 8.55
अगस्त 161 16 9.93 207 12 5.79


शिशु मृत्यु दर की गत वर्षों की तुलना (आंकड़े 15 अगस्त तक के)

वर्ष अस्पताल में भर्ती शिशु शिशुओं की मौत प्रतिशत
2014 15719 1198 7.62
2015 17569 1260 7.17
2016 17892 1193 6.60
2017 17216 1027 5.96
2018 16436 1005 6.11
2019 17137 963 5.61
2020 13960 960 6.87
2021 9842 402 4.08
Last Updated : Aug 28, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details