कोटा. शहर के आरकेपुरम थाना इलाके के रावतभाटा रोड स्थित नयागांव बाईपास के पास रविवार रात को चोरों ने एक मकान को निशाना बनाया. जहां चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर उसमें रखी नगदी और जेवर लेकर मौके से फरार हो गए. ऐसे में सोमवार सुबह जब मकान मालिक की नींद खुली तो उसने सामान को इधर-उधर बिखरा देखा.
मकान मालिक ने बताया कि रविवार देर रात तक लैपटॉप पर काम कर रहा था वहीं जब सुबह जगा तो कमरे में सामान इधर-उधर बिखरा देखा, छानबीन करने पर जमीन की जुताई के लिए रखी रकम करीब 3 लाख रुपए, पत्नी और मां के रखे जेवर गायब मिले. इस पर तुरंत आरके पुरम थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की और चोरी हुए सामानों की सूची बनवाई.