राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Theft Case in Kota : सूने मकान से 35 तोला सोना और 7 लाख रुपए नकद चोरी कर ले गए चोर...घटना सीसीटीवी में कैद - Thieves stole gold and cash

आरकेपुरम थाना इलाके में दिनदहाड़े करीब 25 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. एक सूने मकान से चोर 7 लाख रुपए नकद और जेवरात चोरी कर ले (Thieves stole 35 tola of gold and Rs 7 lakh in cash) गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है, लेकिन दो दिन के बाद भी कोई सुराग नहीं लगा है.

Thieves stole jewelery and cash worth 7 lakhs from the house
चोरी की वारदात को अंजाम देकर भागते चोर

By

Published : Jul 24, 2022, 5:24 PM IST

कोटा.शहर के आर.के पुरम थाना इलाके में दिनदहाड़े करीब 25 लाख रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. एक सूने मकान में चोर प्रवेश कर गए और लाखों रुपए के जेवरात और नकदी लेकर रफूचक्कर हो (Thieves stole gold and cash) गए. आरोपी सीसीटीवी में तो कैद हो गए, लेकिन वह मकान में लगी हुई सीसीटीवी की एलईडी को भी चोरी कर ले गए. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी डीवीआर को जब्त कर लिया और परिवादी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही साइबर सेल और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया.

आरोपी 35 तोला सोना और दूसरों को भुगतान करने के लिए रखा 7 लाख रुपए चोरी कर ले गए. वारदात के दो दिन बाद पुलिस खाली हाथ ही है. मामला विवेकानंद नगर के मकान नंबर 356 का है. यहां रहने वाले अर्जुन सिंह गौड़ झालावाड़ के खंडी ग्राम पंचायत से सरपंच हैं. झालावाड़ जिले के सरपंच संघ के अध्यक्ष भी हैं. वह कोटा में अपने परिवार के साथ ही रह रहे है.

पढ़ें:Kota Police Action : चोरी की घटना का खुलासा, 15 साल की नाबालिग को किया निरुद्ध...आभूषण बरामद

यहां से शुक्रवार को पंचायत के काम से झालावाड़ चले गए थे. साथ ही अपने बच्चों और पत्नी को अपने बड़े भाई के रंगबाड़ी स्थित निवास पर छोड़ गए. जिसके बाद शुक्रवार शाम को साढ़े 3 बजे बाइक पर सवार होकर दो आरोपी घर में आए. एक आरोपी ने हेलमेट लगाकर नकाब बांधा हुआ था. उसने मुख्य दरवाजे के ताले को तोड़कर अंदर प्रवेश कर गए. जिसके बाद लकड़ी के दरवाजे को तोड़ दिया. बाद में कमरे में प्रवेश करके अलमारी में रखे जेवरात को चोरी कर ले गए. वहीं दीवान में रखे हुए 7 लाख रुपए नकद भी चोरी कर ले गए. इस चोरी का पता भी शुक्रवार शाम 6:30 बजे अर्जुन सिंह की पत्नी पूर्णिमा को तब चला जब वह घर पहुंची. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी.

दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथः लाखों की चोरी यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, लेकिन चोर उनके घर में लगी हुई एलईडी को चुरा कर ले गए हैं. हालांकि वे डीवीआर छोड़ गए. जिसमें यह घटनाक्रम कैद हुआ है. पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है और उसके आधार पर ही चोरों की पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details