राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: रेलवे कॉलोनी इलाके में लाखों की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ चोर

कोटा शहर में इन दिनों चोरों ने सूने मकानों पर धावा बोल रखा है. चोर सूने पड़े मकानों में प्रवेश कर जाते हैं और वहां से लाखों का माल पार कर दे रहे हैं. ऐसी ही चोरी की एक वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. मामला शहर के रेलवे कॉलोनी थाना एरिया का है जहां पर चोर एक ने मकान में प्रवेश कर गया, पड़ोस में लगे कैमरे में वह कैद हो गया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर रही है.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, कोटा समाचार, kota news
रेलवे कॉलोनी इलाके में चोर ने बेखौफ होकर की लाखों की चोरी

By

Published : Feb 2, 2021, 3:03 PM IST

कोटा. शहर में इन दिनों चोरों ने धावा बोल रखा है. आए दिन चोरों ने सूने सान पड़े मकानों में प्रवेश कर जाते हैं और वहां से लाखों रुपए के माल को लेकर पार हो रहे हैं. ऐसी ही चोरी की एक वारदात सीसीटीवी में कैद हुई है. मामला रेलवे कॉलोनी थाना एरिया का है, जहां पर चोर ने एक मकान में प्रवेश कर गया था, जहां पड़ोस में लगे हुए कैमरे में वह कैद हो गया है. वहीं चोरी की पहली घटना में चोरों ने काला तालाब स्थित एक सूने साने पड़े मकान को अपना निशाना बनाया. हालांकि यहां पर चोरों के घर में दाखिल होने का अभी तक पता नहीं पाया चला है. बताया जा रहा है कि यहां पर मुख्य गेट पर ताला लगा हुआ था, लेकिन अंदर के तीन कमरों के ताले टूटे हुए थे.

बता दें कि मकान मालिक मोहम्मद निसार और उनके छोटे भाई मोहम्मद रफीक के घर चोरी की वारदात हुई. दोनों भाई अपनी पत्नी के साथ रिश्तदार के सेवानिवृत्त कार्यक्रम में गंगापुर गए हुए थे. जिनके तीनों कमरों का सामान उलट-पुलट हो रहा था. वहीं कीमती सामान की तलाश में चोरों ने सारा सामान बिखेर दिया. वहीं चोर निसार के कमरे से 40 हजार रुपए नगद, सोने का मंगलसूत्र, बाली और पायजेब और रफीक के घर से सोने का एक हार और पायजेब ले गए. वहीं चोरों ने यहां तक की बच्चों के गुल्लक भी नहीं छोड़े. उन्होंने गुल्लक को तोड़कर चोर सारे पैसे निकाल ले गए. हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हो गई है. बता दें कि मोहल्ले में लगे एक कैमरे में यह चोर नजर आ रहा है.

रेलवे कॉलोनी इलाके में चोर ने बेखौफ होकर की लाखों की चोरी

यह भी पढ़ें:कृषि आंदोलन : गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे संजय राउत, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार

पहले चोर सामने के मकान में घुसा दिख रहा है. वहीं बाद में निसार के घर में घुसता दिख रहा है. वहीं इसके बाद वहां से आते समय चोर के हाथ में एक गेंती थी. वहीं इसी गेंती से चोरों ने घर के ताले तोड़े हैं. बाद में चोर यह गेंती निसार के घर में ही छोड़ गया है. इसके साथ ही इसी तरह चोरों ने दूसरी चोरी को भी अंजाम दिया है. चोरों ने चंद्रसेल रोड पर स्थित रजा नगर में चोरों ने एक सूने पड़े मकान को अपना निशाना बनाया है जिसमें मकान और अलमारी का ताला तोड़कर चोर कान के टॉप्स और अंगूठी, सोने-चांदी जेवर ले गए है. साथ ही अलमारी में रखे 10 हजार रुपए भी चोरी कर लिए है. वहीं चोरों ने बैड और अलमारी सहित पूरे घर का सामान उलट-पुलट कर दिया है.

बता दें कि मकान मालिक शेख अब्दुल सलीम ने बताया कि घर में और भी कीमती सामान और जेवर रखे हुए थे. उन्होंने बताया कि बिना ताले में में बंद होने के कारण चोरों ने इस पर ध्यान नहीं दिया. इसके चलते यह सामान बच गया. फिलहाल इस दोनों ही मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है हालांकि इस तरह से अचानक नकबजनी की वारदातें बढ़ने से पुलिस गश्त की भी पोल खुल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details