राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: इन क्षेत्रों में 2 दिन नहीं होगी पानी की आपूर्ति, जगह और तारीख जान लीजिए...

कोटा के नगर विकास न्यास द्वारा गोबरिया बावड़ी सर्किल पर चल रहे अंडरपास कार्य के दौरान 26 नवंबर को जलदाय विभाग की 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन को शिफ्ट करने और इंटर कनेक्शन का कार्य किया जाएगा. इसके कारण 26 नवंबर सुबह 10 बजे से 27 नवंबर शाम 7 बजे तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.

जल आपूर्ति रहेगी बाधित, अंडरपास का कार्य, पानी सुरक्षित रखें, kota news, Conserve water, Underpass work,  Water supply will be interrupted, Kota City Development Trust
दो दिन नहीं होगी पानी की आपूर्ति

By

Published : Nov 25, 2020, 12:52 AM IST

कोटा.नगर विकास न्यास द्वारा गोबरिया बावड़ी सर्किल पर चल रहे अंडरपास के कार्य के दौरान 26 नवंबर को जलदाय विभाग की 900 एमएम व्यास की पाइप लाइन को शिफ्ट करने का कार्य किया जाएगा. साथ ही इंटर कनेक्शन का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण 26 नवंबर को सुबह 10 बजे से 27 नवंबर शाम 7 बजे तक पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.

जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता सोमेश मेहरा ने बताया कि वीर सावरकर नगर, हरिओम नगर, रंगबाड़ी योजना, रंगबाड़ी, महावीर नगर प्रथम, महावीर नगर द्वितीय, महावीर नगर विस्तार, गोबरिया बावड़ी, अनंतपुरा, आईपीआईए रोड नम्बर 1 से 7, प्रेम नगर प्रथम/द्वितीय/तृतीय, गोविन्द नगर, कंसुआ, इंदिरा गांधी पावर हाउस, बॉम्बे योजना, चंबल इंडस्ट्रियल परिया, श्री राम नगर, सूर्य नगर, प्रेम नगर अफोर्डेबल, चंद्रशेखर आजाद अफोर्डेबल, जे.के. कॉलोनी, सूरसागर, टीचर्स कॉलोनी, केशवपुरा, बसंत विहार, गणेश तालाब, संतोषी नगर, बालाकुंड, श्याम नगर, हनुमान बस्ती, आर.ए.सी. कॉलोनी, रंग बिहार, कम्पटीशन कॉलोनी इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी.

यह भी पढ़ें:मजदूर पिता के बेटे-बेटी ने छू लिया आसमां, हासिल किया ये खास मुकाम

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल उपभोक्ताओं से आव्हान किया है कि 26 नवंबर को सुबह की आपूर्ति के समय ही आवश्यक मात्रा में पानी संग्रहण करके रखें. ताकि पेयजल की कमी की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि आगामी पेयजल आपूर्ति 27 नवंबर को सांयकाल से ही हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details