कोटा.शहर के पॉश कॉलोनी दादाबाड़ी शास्त्री नगर में 3 दिन पहले लाखों रुपए की चोरी की वारदात हुई थी. लेकिन, 3 दिन बाद भी पुलिस चोरों को पकड़ने में असफल रही है. वहीं, सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है की कैसे बेखौफ बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल गया.
बता दें कि जिस चोर ने पीड़ित के घर में डाका डाला है, वह आते जाते हुए पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि आरोपी दिनदहाड़े आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहा है और भारी-भरकम तिजोरी को उठाकर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर रख कर ले जा रहा है.
जानकारी के अनुसार कमल कुमार राजपाल दादाबाड़ी शास्त्री नगर में रहते हैं.14 अक्टूबर को राजपाल अपने परिचित के यहां गमी में शिरकत करने गए थे. उनके घर में शाम 5 से 6 बजे के बीच एक युवक ने प्रवेश किया. जिसने उनके घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया और पूरे घर के सामान इधर से उधर कर दिया था.