राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: होमगार्ड का जवान परिवार को पैतृक गांव छोड़ने गया पीछे से चोरों ने किया घर में हाथ साफ, आधे तोले की चेन और चार हजार रुपये ले गए

कोटा में लॉकडाउन लगने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद है. वही चोरों ने बोरखेड़ा थाना इलाके में एक होमगार्ड के घर का ताला तोड़ हजारो की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. चोर चार हजार रुपये नगद और आधे तोले की चेन लेकर फरार हो गए. चोरी के मामले को बोरखेड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई.

theft incident in kota
चोरी की वारदात

By

Published : May 9, 2021, 11:30 PM IST

कोटा.कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने जन अनुशासन पकवाड़ा लगाया हुआ है. ऐसे में पुलिस ने शहर भर में नाकेबंदी की हुई है. आने-जाने वालों लोगो की चेकिंग की जा रही है. इस पर भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि लॉकडाउन लगने के बाद भी घरों में चोरियां कर रहे हैं. ऐसा ही मामला बोरखेड़ा थाना इलाके के लाजपत नगर से आई जहां होमगार्ड जवान जे कोरोना मैं ड्यूटी कर रहा है उसके घर में चोरी की वारदात हो गई.

चोरी की वारदात

राज्य सरकार की गाइडलाइन के अनुसार 10 मई से लॉक डाउन की घोषणा पर जवान परिवार जनों को पैतृक गांव छोड़ने गया हुआ था पीछे से चोरों ने घर का मुख्य गेट तोड़कर हाथ साफ किया. पीड़ित होमगार्ड मोहनलाल चौधरी ने बोरखेड़ा थाने में चोरी के मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

पढ़ें-कोटा के एमबीएस अस्पताल में हंगामा, महिला मरीज की मौत पर परिजन गेट और शीशे तोड़े

पीड़ित होमगार्ड मोहनलाल चौधरी ने बताया कि 10 मई को लगने वाले लॉकडाउन के बीच निजी वाहन बंद रहने से अपने परिवार को 8 मई को पैतृक गांव जयपुर मैं छोड़ने गया था. वापस आते समय पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर में चोरी हुई है. जब आज घर पर आकर देखा तो सामने का ताला तोड़कर चोर अंदर की ओर गए और अलमारी में रखें करीब 4000 रुपये नगद और आधा तोले सोने की चेन ले गए. चोरों ने अलमारी में रखे सारे सामान फिर उधर फैला दिए.

पीड़ित ने बत.या कि घर में बाइक और सभी सामान सुरक्षित पाए गए हैं. पीड़ित ने बताया कि यहां पर मकान के दस्तावेज भी रखे थे वह नहीं मिले. इस पर घर में ही तलाशी लेने पर पलंग के नीचे पाए गए. चोरी के मामले की रिपोर्ट बोरखेड़ा थाने में दर्ज करवाई गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details