राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा में चोर चटका रहे ताला...तीन घरों को बनाया निशाना, वारदात CCTV में कैद - लाखों का सामान गायब

कोटा शहर के महावीर नगर थाना इलाके के रंगबाड़ी क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते चोर सक्रिय हो गए हैं. पिछले दिनों तीन घरों के ताले तोड़कर चोर लाखों का सामान ले उड़े. साथ ही एक ट्रैक्टर और एक ऑटो की बैटरी भी चोर ले गए.

kota news, theft incident, कोटा न्यूज, चोरी की घटना
तीन घरों के ताले तोड़कर चोर ने किए हाथ साफ

By

Published : May 21, 2020, 4:44 PM IST

कोटा. शहर के महावीर नगर थाना इलाके के रंगबाड़ी क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते चोर सक्रिय हो गए हैं. पिछले दिनों तीन घरों के ताले तोड़कर चोर लाखों का सामान ले उड़े. साथ ही एक ट्रैक्टर और एक ऑटो की बैटरी भी चोर ले गए.

तीन घरों के ताले तोड़कर चोर ने किए हाथ साफ

बता दें, कि चोरों की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे फुटेज में कैद हो गई. लोगों का आरोप है, कि पुलिस में मामला दर्ज करवाने के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं की गई. दरअसल, रंगबाड़ी सेक्टर एक निवासी नारायण गुर्जर ने बताया कि वो लॉकडाउन में अजमेर गए हुए थे. 15 मई को आकर देखा तो मकान का ताला टूटा हुआ था. साथ ही अलमारी में रखे सोने और चांदी के आभूषण चोर ले गए.

रंगबाड़ी के ही सेक्टर 2 निवासी एमआर पुनीत गर्ग ने बताया, कि वह लॉकडाउन के समय बाहर गए थे. उसके बाद उन्हें मोहल्ले के लोगों ने बताया, कि उसके यहां चोरी हुई है. 14 मई को आकर देखा तो घर में रखे करीब 2 लाख रुपए और 3 लाख के सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए. पुनीत ने बताया, कि चोर जाली के गेट के ताले को तोड़कर अंदर आए और अलमारी में रखे नगदी और आभूषण ले गए.

मोहल्ले वालों ने चोरों का पीछा किया तो दीवार कूदकर भागे

स्थानीय निवासी चेतन सोलंकी ने बताया, कि रंगबाड़ी योजना क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से बाहर गए लोगों के घरों में चोरी हो रही है. अपने स्तर पर कैमरे देखा तो चोर उनमें नजर आ रहे हैं. चेतन ने बताया, कि जिनके घरों में चोरी हुई है उन्होंने महावीर नगर थाना में शिकायत लिखवा दी है, लेकिन पुलिस कोई सुनवाई नहीं कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details