राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: एक ही शोरूम में लगातार दूसरे साल चोरी...वारदात करने का तरीका भी एक जैसा - कोटा के इलेक्ट्रानिक्स शोरूम में चोरी

कोटा के घोड़ेवाले बाबा सर्किल के नजदीक एक इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में शनिवार देर रात चोर घुस गए और चार लाख से ज्यादा की नकदी पर हाथ साफ कर लिया. चोरी की वारदात का पता तब चला जब आज (रविवार) सुबह दुकानदार शोरूम पर पहुंचा. इस तरह की चोरी की वारदात इसी शोरूम में पिछले साल थी हुई थी.

Theft in Kota Showroom
Theft in Kota Showroom

By

Published : Oct 24, 2021, 1:47 PM IST

कोटा.शहर के घोड़ेवाले बाबा सर्किल के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक्स के शोरूम में शनिवार देर रात चोर सेंधमारी की. चोर शोरूम में रखी चार लाख की नकदी उड़ा ले गए. चोर इतने शातिर थे कि शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गए. वारदात का पता रविवार सुबह तब चला, जब मालिक शोरूम पर पहुंचा. शोरूम मालिक ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर पुलिस मौके पर पहुंची. शोरूम में घुसने के लिए चोरों ने शोरूम के पीछे से रास्ता बनाया.

पिछले साल भी इसी महीने में हुई थी चोरी

ओमप्रकाश ने बताया कि सुंदरम इलेक्ट्रॉनिक्स नाम के उनके चार मंजिला शोरूम में पिछले साल अक्टूबर में भी चोरी की वारदात हुई थी. तब चोर पौने दो लाख की नगदी ले गए थे. पिछली बार भी चोर शोरूम में पीछे की तरफ से घुसा था. इस घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग पुलिस को उपलब्ध करवाई गई थी. हालांकि इस मामले में पुलिस अभी तक चोर का पता नहीं लगा पाई है. किशोरपुरा थाना पुलिस का कहना है कि चोरों के आने-जाने के रास्ते के अनुसार मामले की पड़ताल कर रहे हैं.

पढ़ें:अनजान नंबर से आया फोन...वीडियो कॉल पर युवती के बनाए अश्लील वीडियो-फोटो, फिर...

तसल्ली से डेढ़ घंटे तक की है वारदात

ओमप्रकाश का कहना है कि बीते साल हुई चोरी के बाद उन्होंने छत को टीनशेड से पैक करवा दिया था, लेकिन इस बार चोर ने टीनशेड की चद्दर को काटकर शोरूम में प्रवेश किया. इसके बाद उसने दरवाजे को काटा और कई अन्य दरवाजों की कुंडी को भी कटर से काटा. जिसके बाद गल्ले में रखे करीब 4 लाख रुपए पर हाथ साफ किया. जिस तरह से वारदात को चोर ने अंजाम दिया है, उस हिसाब से लग रहा है कि करीब एक से डेढ़ घंटे तक उसने तसल्ली से चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details