कोटा.शहर के टीचर्स कॉलोनी मेन रोड स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में शुक्रवार देर रात अज्ञात चोर छत के रास्ते से दुकान में प्रवेश कर गए और दुकान में रखे पंखे, मोबाइल और एलईडी जैसे महंगे उपकरण चुरा कर ले गए. चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
दुकानदार ने बताया कि जब वह शनिवार सुबह दुकान पर आया, तो उन्हें पास के दुकान का दरवाजा खुला हुआ दिखई दिया. उन्होंने जब अपनी दुकान के अंदर जाकर देखा तो काउंटर पर मोबाइल और सामान बिखरा हुआ था. इससे उन्हें चोरी का शंका हई. साथ ही उसके बाद छत पर जाकर देखा तो ऊपर बने जाली का दरवाजा टूटा हुआ था. संभवत चोर उस रास्ते से प्रवेश करके दुकान के अंदर आया था.