राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा: पुराने विवाद के चलते युवक पर चाकू से हमला, उपचार के दौरान मौत - कोटा में युवक पर चाकू से वार

कोटा के कैथूनीपोल थाना इलाके के युवक निहाल सिंह उर्फ बंटी पर रविवार की रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. जिसके बाद सोमवार को अस्पताल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

कोटा में युवक पर चाकू से वार,  Attack on youth in Kota, कोटा की खबर,  kota news
युवक पर चाकू से हमला

By

Published : Jan 20, 2020, 1:22 PM IST

कोटा.शहर की कैथूनीपोल थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. इसमें एक युवक पर रविवार की देर रात चाकू से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. जिसके बाद युवक को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोमवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई.

युवक पर चाकू से हमला

पुलिस ने मृतक के पिता की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया. अब उसमें हत्या की धाराएं भी जुड़ जाएगी. वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया. मामले के अनुसार कैथूनीपोल थाना इलाके के रेतवाली निवासी 25 साल के निहाल सिंह उर्फ बंटी ऑटो चलाता है. वह रविवार को अपने दोस्तों के साथ रामतलाई मैदान मैं बैठा हुआ था.

पढ़ेंः चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का शानदार समापन, 40 देशों की फिल्मों की हुई स्क्रीनिंग

इसी दौरान युवराज उर्फ मोगली आया और पुराने विवाद पर बहस करने लगा. उसके बाद उसने निहाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया. इससे निहाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. ऐसे में उसे पुलिस और परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर गए. जहां पर चिकित्सकों ने उसका ऑपरेशन किया. लेकिन सोमवार सुबह उपचार के दौरान निहाल सिंह की मौत हो गई.

पढ़ेंः यात्रीगण ध्यान दें: कोटा-हिसार के लिए नई ट्रेन की किराया सूची जारी, यहां देखिए...

परिजनों ने युवराज सिंह, उसके भांजे गोविंद और अन्य कई लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले की शिकायत दर्ज कराई. जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. अब निहाल सिंह की मृत्यु के बाद पुलिस हत्या की धाराएं भी इस मामले में जोड़ेंगी. पुलिस का कहना है कि पहले की पुरानी लड़ाई के चलते ही युवराज सिंह शराब पी कर आया था और उसने हमला कर दिया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक निहाल सिंह के खिलाफ चार मारपीट के मुकदमे दर्ज हैं. वहीं हत्या करने वाले युवराज सिंह के खिलाफ इसी तरह के दो मुकदमे दर्ज हैं. इस मामले पर कैथूनीपोल थानाधिकारी पवन मीणा का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनकी पड़ताल के लिए टीमें गठित कर भेज दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details