कोटा. जिले के मेडिकल कॉलेज की सुपर स्पेशलिटी विंग अभी तक न्यू मेडिकल कॉलेज के अधीन चल रही थी. वहीं अब डॉ. नीलेश जैन को इसका अधीक्षक नियुक्त कर दिया. हालांकि तीन साल से सारी यूनिट के आउट डोर चल रहे हैं.
सुपर स्पेशलिटी के नए बने अधीक्षक डॉ. नीलेश जैन ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी की सभी सुविधाएं अभी आउटडोर के रूप में चल रही है और 4a-4b अभी कोविड के आईसीयू के लिए संचालित किए हुए हैं. डॉक्टर निलेश जैन ने बताया कि अब सुपर स्पेशलिटी को फुल प्लेस में चालू करने के लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल से मार्गदर्शन देकर जल्दी ही इसको चालू करेंगे.
सुपर स्पेशलिटी विंग में नो डिपार्टमेंट रहेंगे
डॉक्टर निलेश जैन ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी विंग में कुल 9 डिपार्टमेंट है जिसके अलग-अलग वार्ड बने हुए हैं दो आईसीयू है और एक डायलिसिस यूनिट है. इसके अलावा इसमें 6 ऑपरेशन थियेटर हैं और एक माइनर ओटी है जो कि ग्राउंड फ्लोर पर है.