कोटा.राजस्थान के कोटा बैराज में लगातार पानी की आवक हो रही है. वहीं, लाखों क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. जिसके चलते रविवार को कुन्हाड़ी स्तिथ मिनी अकेलगढ़ के पंप हाउस से मोटर बाहर निकाल दी गई है. जिससे सुबह से ही नदी पार क्षेत्र के लोगों को पीने का इंतजाम करने के पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. हालात ये हैं कि सकतपुरा में रहने वाले लोगों को थर्मल गेट से पानी लाना पड़ रहा है.
पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं कोटा के लोग डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाने को हैं मजबूर...
स्थानीय लोगों ने बताया कि मिनी अकेलगढ़ में आने वाली पानी की सप्लाई को बंद कर दिया गया है. रविवार से ही यहां के लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं. लोगों को नहाने धोने के अलावा पीने के पानी की भी किल्लत हो रही है. यहां रहने वाले लोग इतने मजबूर हैं कि डेढ़-डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर पानी की व्यवस्था कर रहें हैं.
ये भी पढ़ेंःकोटा बैराज से होगी डेढ़ लाख क्यूसेक पानी की निकासी
बता दें कि मिनी अकेलगढ़ से पानी की सप्लाई बंद होने के कारण सकतपुरा, कुन्हाड़ी, नांता, बलिता और नयापुरा स्टेशन के इलाकों की जलापूर्ति ठप हो गई है. एक साथ इतने बड़े इलाके में जलापूर्ति ठप होने की वजह से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. लोग अपने अपने इलाकों में बाल्टी, टब और मटकियां लेकर पानी भरने के जुगाड़ में लगे हुए हैं.