कोटा. शहर में चाकूबाजी की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है. गुरुवार शाम को भी दो व्यक्तियों पर चाकू से हमला किया गया जिसमें एक की मौत हो गई. वहीं नयापुरा थाना क्षेत्र में भी जेल रोड पर पावर हाउस के पास एक युवक को चाकू से वार कर घायल कर दिया. घायल युवक एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इमरजेंसी में इलाज जारी है.
जानकारी के अनुसार, खाई रोड़ निवासी विनोद बंजारा जेल रोड से पावर हाउस की ओर मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी बीच कैलाश और अन्य साथियों ने विनोद बंजारा को रोककर चाकू मारकर घायल कर दिया. घायल अवस्था में उसे तुरंत लोगों ने एमबीएस अस्पताल पहुचाया. जहां पर इमरजेंसी वार्ड में इसका इलाज चल रहा है.