कोटा. शहर की कुन्हाड़ी थाना इलाके के बालिता रोड पर रहने वाला एक 12 वर्षीय बालक अपने पड़ोसी के साथ घूमने चला गया. इस संबंध में उसने परिजनों को कोई भी जानकारी नहीं दी थी. ऐसे में पुलिस ने व्यपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया. छानबीन में पता चला कि पड़ोसी विजय सिंह उसे साथ लेकर गया था. इसपर पुलिस जानकारी जुटाकर कोटा के एक होटल से बालक को दस्तयाब करने के साथ आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया.
इस मामले में पुलिस उप अधीक्षक भगवंत सिंह हिंगड़ का कहना है कि बालक अपनी मर्जी से ही पड़ोसी विजय सिंह के साथ गया था. ऐसे में परिजनों की जानकारी में यह मामला नहीं था. जिस पर व्यपहरण की धारा 363 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
मामले के अनुसार 28 जुलाई को कक्षा 6 में पढ़ने वाला 12 साल का बालक 28 तारीख को घर से बिना बताए कहीं चला गया था. परिजनों का कहना है कि उन्होंने आसपास तलाश की और उसके बाद गुमशुदगी का मामला कुल्हाड़ी थाना में दर्ज करवा दिया. उन्होंने यह भी बताया कि आसपास का कोई व्यक्ति गायब तो नहीं है लेकिन विजय सिंह नाम का युवक 28 तारीख को गायब था, लेकिन 29 जुलाई को वह घर पर ही नजर आया.