कोटा. कोरोना संक्रमण का कहर अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में मरीजों को ऑक्सीजन की लगातार जरूरत पड़ रही है. वहीं अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को घर पर ही रह कर इलाज करवाया जा रहा है, इनमें से कई मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है. इनके परिजन आखिर जन सिलेंडर के लिए दर-दर भटक रहे हैं. कोटा ऑक्सीजन प्लांट से ही इनको सिलेंडर दिए जा रहे हैं. भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलेंडर देने का समय सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक का किया हुआ है.
वहीं मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत है या नहीं इसके लिए ईएसआई अस्पताल में डॉक्टर को नियुक्त किया हुआ है, जहां पर डॉक्टर पर्ची में लिखने के बाद ही परिजन को सिलेंडर अवेलेबल करवाया जाएगा. वहीं आज ईएसआई अस्पताल में सिलेंडर लेने के लिए पर्ची के लिए डॉक्टर का इंतजार करते परिजन नजर आए, जहां पर सुबह के 8:30 बजने के बाद भी डॉक्टर अपनी सीट पर नहीं पहुंचे, इस पर लोगों ने आधे घंटे तक काफी हंगामा किया. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग की भी पालना नहीं हुई.