कोटा. जिले के राष्ट्रीय दशहरे मेले में हमेशा से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है. इसमें बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन होता आ रहा है. जिसको इस साल मेला समिति ने निरस्त कर दिया है. इसको देखते हुए शुक्रवार को नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता अनिल सुवालका की अगुवाई में कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम के आयुक्त का घेराव किया और इसको निर्धारित 21 अक्टूबर को करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा.
वहीं, गुरुवार को मेला समिति की बैठक में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को निरस्त करने का निर्णय लिया गया. इसको देखते हुए नगर निगम के विपक्षी कांग्रेसी पार्षदों ने निगमायुक्त का घेराव बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा. बता दें कि नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका का कहना है कि मेला समिति व मेला अधिकारी के बीच मतभेद के चलते अकारण ही इस प्रतियोगिता को निरस्त कर दिया जो कि गलत है.