राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को मेला समिति ने किया निरस्त, विपक्षी पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त का घेराव कर सौंपा ज्ञापन - बॉडी बिल्डर एसोसिएशन

कोटा में विजयश्री रंगमंच पर 21 अक्टूबर को होने वाली बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता को मेला समिति की ओर से निरस्त करने पर विपक्षी पार्षदों ने नगर निगम आयुक्त का घेराव कर ज्ञापन सौंपा. वहीं, नेताप्रतिपक्ष सुवालका, वरिष्ठ पार्षद दिलीप पाठक ने आयुक्त को चेतावनी दी और कहा कि बॉडीबिल्डिंग शो आयोजित नहीं हुआ तो विजयश्री रंगमंच के सामने धरना देंगे.

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता, kota latest news

By

Published : Oct 11, 2019, 9:21 PM IST

कोटा. जिले के राष्ट्रीय दशहरे मेले में हमेशा से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है. इसमें बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन होता आ रहा है. जिसको इस साल मेला समिति ने निरस्त कर दिया है. इसको देखते हुए शुक्रवार को नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता अनिल सुवालका की अगुवाई में कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम के आयुक्त का घेराव किया और इसको निर्धारित 21 अक्टूबर को करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा.

बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता को मेला समिति ने किया निरस्त

वहीं, गुरुवार को मेला समिति की बैठक में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को निरस्त करने का निर्णय लिया गया. इसको देखते हुए नगर निगम के विपक्षी कांग्रेसी पार्षदों ने निगमायुक्त का घेराव बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता को करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा. बता दें कि नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका का कहना है कि मेला समिति व मेला अधिकारी के बीच मतभेद के चलते अकारण ही इस प्रतियोगिता को निरस्त कर दिया जो कि गलत है.

पढे़ं- मंडावा में भाजपा स्टार प्रचारकों का बोलबाला...कांग्रेस का नामो निशान तक नहीं

नगर निगम के प्रतिपक्ष नेता ने बताया कि अगर नगर निगम यह कार्यक्रम निरस्त करता है तो बॉडी बिल्डिंग के इस आयोजन में शहर भर के जितने भी बॉडीबिल्डर्स हैं वह विजयश्री रंगमंच पर प्रोफाइल देख कर के देश में होने वाली कई प्रतियोगिता में हिस्सा कैसे ले सकेंगे. अगर इस कार्यक्रम के साथ में मेला समिति की ओर से कोई छेड़छाड़ की गई तो कांग्रेसी पार्षदों के साथ बॉडी बिल्डर एसोसिएशन विजयश्री रंगमंच के सामने धरने पर बैठ जाएंगे और विजयश्री रंगमंच पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करने देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details