कोटा.अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के बीएससी नर्सिंग कोर्सेज के प्रवेश की (The entrance exam for AIIMS BSc Nursing courses ) परीक्षा 18 जून को आयोजित होगी. इसके लिए एडमिशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं. इसके अनुसार विद्यार्थियों को सुबह 8 बजे से परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी. साथ ही 9:30 बजे प्रवेश बंद हो जाएगा. इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक परीक्षा एम्स के निर्धारित किए गए सेंटर पर सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड पर आयोजित की जाएगी. देश भर के 14 शहरों में 150 परीक्षा केंद्रों पर यह एग्जाम लिया जाएगा.
कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट परिजात मिश्रा ने बताया नर्सिंग कोर्सेज के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को एम्स नई दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट http://www.aiimsexams.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर, यूनिक कोड और पासवर्ड की जरूरत होगी. वेबसाइट पर जाकर यह सभी प्रविष्टि करने के बाद प्रवेश पत्र डाउनलोड हो जाएगा. एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों में एम्स नर्सिंग के लिए आवेदन किया हैं. देशभर में संचालित एम्स में 571 बीएससी होनर्स नर्सिंग की सीटें शामिल हैं. जिनमें केवल महिला अभ्यर्थी ही भाग ले सकती है.