राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा बैराज से चंबल नदी में छोड़ा पानी, तेज बहाव में बह गई पुलिया - कोटा बैराज न्यूज

कोटा बैराज से लगातार चंबल नदी में पानी छोड़ने से तेज बहाव में पुलिया उखड़ गई. पुलिया उखड़ने से दो फीट गड्ढा हो गया. जिससे वाहन चालकों और पैदल जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Kota Barrage News, कोटा न्यूज

By

Published : Aug 31, 2019, 10:59 PM IST

कोटा.बैराज से लगातार चंबल नदी में पानी छोड़ने से तेज बहाव में पुलिया उखड़ गई है. इसके चलते यहां से गुजरने वाले पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि पुलिया पर दो फीट गहरा गड्ढा हो गया है, जो करीब 12 फीट लंबा भी है. इसके चलते वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर यहां से बाहर निकालने पड़ रहा है.

कोटा बैराज से पानी छोड़ने से तेज बहाव में बह गई पुलिया

पढ़ें- प्रदेशभर में 1 सितंबर से मतदाता सत्यापन कार्यक्रम अभियान की शुरुआत

चंबल की रियासत कालीन पुलिया के हालात ऐसे हैं कि पूरी की पूरी पुलिया उबड़ खाबड़ हो गई है. लोगों को बार-बार यहां से वाहन गुजारने में बाइक से नीचे उतरना पड़ता है, फिर लोगों की मदद लेकर वापस ऊपर चढ़ा कर इस पुलिया को पार करना पड़ता है. हालांकि प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे हालात में किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details