कोटा. घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार खनिज विभाग के एसएमई पन्नालाल मीणा का दो दिन का रिमांड शनिवार को पूरा हो गया. जिसके बाद आरोपी को बूंदी एसीबी ने कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने SME पन्नालाल मीणा को 30 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
बूंदी एसीबी के डीएसपी तरुण कांत सोमानी के नेतृत्व में ब्यूरो टीम ने मीणा को हिरासत में लिया था. SME मीणा पर आरोप है, कि लाडपुरा कोटा राजस्व क्षेत्र में खनिज और सैंड स्टोन और मेसेनरी स्टोन का अधिग्रहण शुल्क संग्रहण के ठेके की धरोहर राशि और बैंक गारंटी की अलग-अलग एफडीआर रिलीज करवाने की एवज में घूस मांगी. इसी मामले में ACB ने 25 दिसंबर को खनन विभाग के SME पन्नालाल मीणा को उनके आवास पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.