राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कुएं से पानी भरने के दौरान दंपति का फिसला पैर...दोनों गंभीर रूप से घायल - wounded

कोटा के मंडाना थाना क्षेत्र के मन्दरगढ़ में रविवार को कुएं से पानी भरते समय पति-पत्नी के कुएं में गिर जाने से उन्हें गंभीर घायल अवस्था मे कोटा के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है.

कुएं से पानी भरने के दौरान दंपति का फिसला पैर

By

Published : May 27, 2019, 8:14 AM IST

कोटा. गर्मी के चलते गावों में पानी की किल्लत से ग्रामवासियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को पानी की तलाश में दूर दराज के कुएं, बावड़ियों का सहारा लेना पड़ता है. कुएं और बावड़ियों में भी गर्मी के चलते पानी पाताल में चल गया है. रविवार को मंडाना थाना क्षेत्र के मंदरगढ़ निवासी नारू भील (35) पुत्र किशनलाल की पत्नी बाला पानी भरने के लिए कुएं पर गई हुए थी. पति नारू भील भी पत्नी की सहायता के लिए उसके साथ गया हुआ था. जहां कुए की गहराई देखते हुए महिला का अचानक पैर फिसल गया. जिससे महिला कुएं में गिर गई.

कुएं से पानी भरने के दौरान दंपति का फिसला पैर

कुएं में गिरते समय महिला के हाथ में रस्सी आ गई जिससे महिला रस्सी के सहारे लटकी गई. महिला को कुएं में गिरते देख पति उसे बचाने के लिए दौड़ा तो उसकी चप्पल स्लिप होने से पति-पत्नी दोनों गहरे कुएं में गिर गए. कुएं में पानी कम होने से दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों को घटना की जानकारी लगने पर दोनों पति-पत्नी को कुएं से बाहर निकाला गया. जिसके बाद दोनों को कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया. जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों पति-पत्नी को अस्पताल में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया.

घायल पति नारू भील ने बताया कि गांव में पानी की किल्लत होने से वो पत्नी के साथ कुएं पर पानी भरने गए हुए थे. जहां गर्मी की चलते कुए में पानी 35 से 40 फुट से ज्यादा गहराई में होने से उनकी पत्नी बाला बाई झुककर कुएं में पानी की गहराई देख रही थी. उसी समय अचानक उसका पैर फिसल जाने से कुएं में गिर गई. उसे बचाने के चक्कर मे दौड़ कर कुएं की ओर गया था उसकी चप्पल स्लिप होने से वो भी कुएं में गिर गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details