कोटा.शहर के खड़े गणेशजी मंदिर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार आरोपी हादसे के बाद फरार हो गए. परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने जो कार मौके से बरामद की है उससे शराब की बोतलें मिली हैं. परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक नए साल की पार्टी कर लौट रहे थे, उनके नशे में होने की आशंका है.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार अनंतपुरा इलाके की क्रेशर बस्ती निवासी मुकेश मेघवाल दादाबाड़ी स्थित ट्रस्ट के अस्पताल में नौकरी करता था. गुरुवार देर रात अस्पताल से वो घर की तरफ जा रहा था. वहीं खड़े गणेश जी मंदिर के पास से बंधा धर्मपुरा की तरफ अचानक तेज गति से आ रही कार ने उसे कुचल दिया. इसके चलते उसकी मौत हो गई. वहीं कार में सवार युवक हादसे के बाद कार छोड़कर मौके से फरार हो गए.