राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा से अच्छी खबर: कोरोना के 11 मरीजों के टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव, पुष्टि के लिए दोबारा लिए जाएंगे नमूने

मेडिकल से एक अच्छी खबर आई है. जिसमें 11 मरीज जो कि कोटा व झालावाड़ के निवासी थे, वे उपचार के बाद नेगेटिव आए हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इनकी पुष्टि के लिए 24 से 48 घंटे में दोबारा कोरोना जांच करवाएगा. ऐसे में उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है. इन मरीजों में छह कोटा और पांच झालावाड़ जिले के मरीज शामिल हैं.

kota news, rajasthan news, hindi news, corona virus
कोरोना के 11 मरीजों के टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव

By

Published : Apr 11, 2020, 11:58 PM IST

कोटा. कोटा शहर भी अब कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. जिले में 32 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है. बाकी का मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार जारी है. अस्पताल में कोटा के साथ झालावाड़ के पॉजिटिव मरीजों को भी भर्ती किया गया है. ऐसे में शनिवार को मेडिकल से एक अच्छी खबर आई है.

जिसमें 11 मरीज जो कि कोटा व झालावाड़ के निवासी थे, वे उपचार के बाद नेगेटिव आए हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इनकी पुष्टि के लिए 24 से 48 घंटे में दोबारा कोरोना जांच करवाएगा. ऐसे में उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है. इन मरीजों में छह कोटा और पांच झालावाड़ जिले के मरीज शामिल हैं. हालांकि इसके बाद भी अभी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में बनाए गए कोरोना सेंटर में 36 पॉजिटिव मरीजों के साथ करीब 150 संदिग्ध भर्ती हैं.

यह भी पढ़ें-Corona Positive चिकित्सक के परिवार को समय पर नहीं मिल रहा खाना, VIDEO के माध्यम से सुनाई व्यथा

कोरोना संक्रमण में प्रदेश में पांचवा जिला बना कोटा

कोटा में 85 नमूनों की जांच शनिवार को की गई है. इनमें से 13 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या के अनुसार कोटा प्रदेश का पांचवा जिला है.जहां पर सर्वाधिक कोरोना पीड़ित सामने आए हैं. कोटा में पहला कोरोना पॉजिटिव 6 अप्रैल को सामने आया था और 5 दिन में ही यह संख्या बढ़कर 33 हो गई है. जबकि जयपुर 301 मामलों के साथ पहले नंबर पर है. इसके बाद 47 केस के साथ टोंक दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर जोधपुर 43 केस और चौथे नंबर पर बांसवाड़ा से 30 केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details