कोटा. कोटा शहर भी अब कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है. जिले में 32 मरीज कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है. बाकी का मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में उपचार जारी है. अस्पताल में कोटा के साथ झालावाड़ के पॉजिटिव मरीजों को भी भर्ती किया गया है. ऐसे में शनिवार को मेडिकल से एक अच्छी खबर आई है.
जिसमें 11 मरीज जो कि कोटा व झालावाड़ के निवासी थे, वे उपचार के बाद नेगेटिव आए हैं. हालांकि मेडिकल कॉलेज प्रबंधन इनकी पुष्टि के लिए 24 से 48 घंटे में दोबारा कोरोना जांच करवाएगा. ऐसे में उन्हें अस्पताल में ही भर्ती रखा गया है. इन मरीजों में छह कोटा और पांच झालावाड़ जिले के मरीज शामिल हैं. हालांकि इसके बाद भी अभी मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशयलिटी ब्लॉक में बनाए गए कोरोना सेंटर में 36 पॉजिटिव मरीजों के साथ करीब 150 संदिग्ध भर्ती हैं.