कोटा. पूरा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहा है. ऐसे में माइक्रोबायोलॉजी विभाग में डॉ. राकेश कुमार चौधरी को कोविड-19 के नियंत्रण कार्यक्रम में छठी रैपिड रेस्पॉन्स टीम में लगाई गई थी. जिसमे उन्होंने अपनी सेवा नहीं दी. ऐसे में रविवार को मेडिकल कॉलेज के प्रचार्य डॉ.विजय सरदाना ने उनकी सेवा समाप्त कर दी.
प्रचार्य डॉ. विजय सरदाना ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा विश्व कोविड-19 से जूझ रहा है. ऐसी स्थिति में चिकित्सक का ड्यूटी करने से मना करना घोर लापरवाही और अनुशासनहीनता है.