राजस्थान

rajasthan

कोटाः ठेका निरस्त करने से नाराज अस्थाई सफाई कर्मियों ने सौंपा निगम आयुक्त को ज्ञापन

कोटा नगर निगम के बाहर सोमवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले अस्थाई सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन कर धरना दिया और नगर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत को ज्ञापन सौंपा.

By

Published : Jan 6, 2020, 5:11 PM IST

Published : Jan 6, 2020, 5:11 PM IST

Kota Municipal Corporation news, सफाई कर्मियों ने सौंपा निगमायु्क्त को ज्ञापन
अस्थाई सफाई कर्मियों ने सौंपा निगमायु्क्त को ज्ञापन

कोटा.नगर निगम में विभिन्न पार्षदों के अधीन सफाई कर्मचारियों को निगम प्रशासन ने पार्षदों की कार्य सीमा समाप्त होने के 1 दिन बाद ही सभी कर्मचारियों को काम से हटा दिया. इसी के विरोध में कर्मचारी सोमवार को इकट्ठा होकर निगम कार्यालय पर पहुंचे और निगम के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा.

अस्थाई सफाई कर्मियों ने सौंपा निगम आयुक्त को ज्ञापन

ज्ञापन के माध्यम से हटाए गए सफाई कर्मचारियों ने मांग की कि उन्हें अनैतिक तौर पर हटाया गया है वह निगम के अलग-अलग पार्षदों के क्षेत्र में सफाई कार्य कर रहे थे लेकिन उन्हें पूर्व में कोई सूचना दिए बगैर हटा दिया जिससे उनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई.

पढ़ें- कोटा: मृत बच्चों के परिजन से मिला अस्पताल प्रबंधन, लिखित आश्वासन दिया, "लापरवाही से नहीं मरेगा बच्चा"

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि नगर निगम प्रशासन इन अस्थाई कर्मचारियो को वापस नही लगाता तो आगे उग्र प्रदर्शन कर अधिकारियों को चेम्बर में नही घुसने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details