कोटा.कोरोना वायरस के बचाव को लेकर शहर में लॉक डाउन के दौरान बुधार को अचानक से मौसम बदल गया. शाम के समय अचानक तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, आधे घंटे तक झमाझम बारिश के बाद शहर के तापमान में भी गिरावट आई है. इसके साथ ही शहर की सड़कों पर पानी भी भर गया. ऐसे में तापमान में अचानक गिरावट होने से कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
बता दें कि शहर में दिनभर धूप में तेजी रही,वहीं शाम 4 बजे के लगभग अचानक बादल छाए ओर तेज गर्जन होने लगी और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई. करीब 30 मिनट तक झमाझम बारिश का दौर रहा.