कोटा.डायरेक्टर जनरल ऑफ रिक्रूटिंग इंटीग्रेटेड हैडक्वाटर्स मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) शुरू की गई (Technical Entry Scheme in Indian Army) है. इसके तहत जनवरी 2023 से 10+2 पास व जेईई मेन 2022 में सम्मिलित विद्यार्थियों के लिए एक 5 वर्षीय टेक्निकल ट्रेनिंग कोर्स शुरू किया जाएगा. हालांकि इसमें छात्राएं और विवाहित पुरुष आवेदन नहीं कर सकते हैं.
इस टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) की अन्य पात्रता शर्तों के अतिरिक्त एक पात्रता शर्त यह भी है कि इसके लिए केवल अविवाहित पुरुष ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते (Qualification for TES) हैं. हालांकि यह इसलिए किया गया है, क्योंकि भारत में पुरुषों के लिए विवाह की आयु 21 साल की गई है, जबकि आवेदन में साढ़े 16 से साढ़े 19 साल तक ही के युवक ही आवेदन कर सकते हैं. वहीं महिला अभ्यर्थी टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES) के लिए आवेदन की पात्र ही नहीं है.
पढ़ें:स्वायत्त शासन विभाग के 118 प्रशासनिक एवं तकनीकी पदों पर भर्ती, 29 अगस्त से कर सकते हैं आवेदन
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इन पात्रता शर्तों पर विवाद होने की आशंका है. उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले तक नेशनल डिफेंस एकेडमी/नवल अकेडमी (NDA/NA) में इसी प्रकार की पात्रता शर्त थी. जिसके अनुसार महिला विद्यार्थी आवेदन की पात्र नहीं थी. इस पात्रता शर्त के खिलाफ महिला अभ्यर्थियों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की. सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए महिला अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय दिया. जिसके बाद ही एनडीए व एनए प्रवेश परीक्षा में महिला विद्यार्थियों को पात्र घोषित किया गया था.