राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटा : सरकारी स्कूल में शिक्षक ने बालिका को पीटा - कोटा के सरकारी स्कूल में शिक्षक ने बालिका को पीटा

कोटा जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र के बनेठिया ग्राम पंचायत स्थित हनोतिया गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक की बर्बरता सामने आई है. शिक्षक ने छोटे बच्चों के साथ मारपीट (Teacher Beat Up Girl In Kota) की है. दोनों पक्षों में समझाइश के बाद मामला शांत हो गया है.

Teacher Beat Up Girl In Kota
शिक्षक ने बालिका को पीटा

By

Published : Feb 19, 2022, 2:22 PM IST

कोटा.जिले की सुल्तानपुर पंचायत समिति क्षेत्र के बनेठिया ग्राम पंचायत स्थित हनोतिया गांव के राजकीय प्राथमिक स्कूल में एक शिक्षक की बर्बरता सामने आई है. शिक्षक ने छोटे बच्चों के साथ निर्ममता से मारपीट (Teacher Beat Up Girl In Kota) की है. जिसमें एक बालिका को डंडे से पीटा तो दूसरी बच्चे की आंख फूटते-फूटते बची है. घटना के बाद से हनोतिया के ग्रामीणों में खासा रोष व्याप्त है. ग्रामीणों ने शिक्षक पुरुषोत्तम मीणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर उक्त घटना के प्रति रोष जताते हुए उक्त शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई (kota Crime News) की मांग की. साथ ही शिक्षक ने किसी भी तरह का जवाब इस मामले में नहीं दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक ने बच्चों के साथ जिस तरह मारपीट की वो काफी गंभीर विषय है, ऐसे में शिक्षक पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

शिक्षक ने बालिका को पीटा

पढ़ें : छात्रा से अश्लील हरकत करता था शिक्षक...ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी, आरोपी शिक्षक समेत तीन के खिलाफ शिकायत दर्ज

ग्रामीणों की नाराजगी के बाद शिक्षक पुरुषोत्तम मीणा ने पीड़ित बालिका के परिजनों से माफी मांगते हुए भविष्य में किसी विद्यार्थी के साथ मारपीट नहीं करने की बात कही. साथ ही ग्रामीणों के समक्ष लिखित में देने के बाद दोनो पक्षों में सहमति बन गई. बालिका के पिता ने बताया कि उसकी बालिका पढ़ाई में कमजोर थी तो शिक्षक से थोड़ी सख्ती करने के लिए कहा था. जिसके बाद शिक्षक ने इस तरह बर्बरता की.

बालिका ने बताया कि शिक्षक ने उसे बोर्ड का सवाल पूछा था. बालिका की ओर से जवाब नहीं देने पर शिक्षक ने डंडे से मारपीट की. घटना की जानकारी मिलने पर पीईओ संजीव कुमार ने स्कूल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और ग्रामीणों की मौजूदगी में उक्त शिक्षक से अपनी गलती पर माफी मंगवाकर मामला शांत करवाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details