कोटा.मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं के लिए विख्यात कोटा का एक इंस्टीट्यूट 7 से 30 नवंबर तक विद्यार्थियों के लिए टैलेंट सर्च परीक्षा आयोजित करेगा. इस परीक्षा में विद्यार्थियों को 90 फीसदी तक स्कॉलरशिप दी जाएगी. स्कॉलरशिप की कुल राशि करीब 100 करोड़ के आसपास है. साथ ही विद्यार्थियों को एक करोड़ का नकद इनाम भी दिया जाएगा.
इस टैलेंट सर्च में टॉप में आने वाले विद्यार्थियों को कोटा के रिलायबल कोचिंग संस्थान में लगभग निशुल्क पढ़ सकेंगे. टैलेंट सर्च परीक्षा को रिलाएबल रिफॉर्म-2022 नाम दिया गया है. परीक्षा में कक्षा 5 से लेकर 10 तक के विद्यार्थी शामिल हो सकते हैं.
पढ़ें-अलवर में किसानों का हल्ला बोल! यूरिया वितरण में मनमानी का आरोप
रिलायबल कोचिंग संस्थान के फिजिक्स के एचओडी चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि परीक्षा दो चरणों में होगी. पहली स्टेज की परीक्षा ऑनलाइन माध्यम में होगी. जिससे में स्टूडेंट मोबाइल एप्लीकेशन और पोर्टल के जरिए अपनी परीक्षा दे सकता है. इसकी प्रस्तावित तारीख 7 से 30 नवंबर है. इसके लिए विद्यार्थी 5 दिन पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसमें 100 करोड़ की स्कॉलरशिप दी जाएगी. साथ ही स्टेज-2 की परीक्षा ऑफलाइन या कंप्यूटर बेस्ड (सीबीटी) मोड पर 15 अप्रैल से 30 जून के मध्य 2022 में आयोजित होगी. इसमें वे स्टूडेंट्स शामिल होंगे. स्टेज-2 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को नेशनल रैंक जारी कर एक करोड़ तक के नकद इनाम दिए जाएंगे.
रहने से लेकर सभी सुविधाएं निशुल्क
पहली स्टेज क्लियर करने वाले बच्चों को कोटा बुलाकर 7 दिन तक वर्कशॉप कराई जाएगी. जिसमें रहने से लेकर सभी सुविधाएं निशुल्क दी जाएगी. इसमें बच्चों को किस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करनी है, यह समझाया जाएगा. शर्मा के अनुसार पढ़ाई का प्लान कैसे बनाएं यह भी बताया जाएगा. परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए केमेस्ट्री के एचओडी चांदीप के सिंघल ने बताया कि परीक्षा 2 घंटे की होगी. जिसमें फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायोलॉजी के 20-20 प्रश्न इंटीजर और च्वाइस टाइप के पूछे जाएंगे. मैथमेटिक्स और आईक्यू के 50 प्रश्न होंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है.