राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह, लोकसभा अध्यक्ष ने दिलाई पदाधिकारियों को शपथ - kota news

कोटा में रविवार को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में आये लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पदाधिकारीयों को शपथ दिलाई. वहीं इस अवसर पर विधायक संदीप शर्मा भी मौजूद रहे.

कोटा न्यूज, kota news
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

By

Published : Feb 16, 2020, 6:20 PM IST

कोटा. जिले में रविवार को कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें लोकसभा स्पीकर ओम बिरला मौजूद रहे. सुभाष नगर में आयोजित हुए इस समारोह में कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शपथ दिलवाई.

ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

समारोह में हरपाल सिंह ने अध्यक्ष,सतीश छाबड़ा ने उपाध्यक्ष, मुरलीधर मालपानी ने महासचिव, राकेश चौधरी ने सचिव, विनोद हुड्डा ने कोषाध्यक्ष, घनस्याम चावला ने संघठन सचिव और नवीन खत्री ने प्रचार मंत्री की शपथ ली.

पढ़ें:दुल्हन की जगह केजरीवाल से 'प्यार' का इजहार, जोधपुर के दूल्हे ने शादी के कार्ड पर छपवाया 'आई लव केजरीवाल'

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोटा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी. बिरला ने कहा एसोसिएशन ट्रांसपोर्ट वेबसाइट की आवाज को शासन प्रशासन तक पहुंचाने का काम करती है.

साथ ही आमजन की घरेलू चीजों को सही समय पर सुरक्षित मुकाम तक पहुंच आती है. ऐसे में ट्रांसपोर्ट स्टेशन का आम जिंदगी में बड़ा अहम रोल है. बिरला ने एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी के साथ अपने काम का निर्वहन करने के लिए कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details