कोटा.शहर के बसंत विहार स्थित गणेश तालाब सेक्टर 3 में इन दिनों पार्क में बने सीवरेज टैंक लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनता जा रहा है. सीवरेज टैंक पार्क के बीचों बीच स्थित है जिसमें गहरे गड्ढे हैं. अक्सर वहां पर आवारा मवेशी घूमते रहते है. बुधवार को एक गाय वहां गई ओर सीवरेज टैंक से निकल रहे नाले के कीचड़ में गिर गई. जिसके बाद गाय की मौत हो गई.
इस घटना से आसपास के लोगों में रोष व्याप्त हो गया. लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार नगर निगम आवासन मंडल को इस मामले में अवगत कराया गया है लेकिन उसके बाद भी कोई समस्या का समाधान निकल कर सामने नहीं आया है. लोगों ने बताया की बीस साल पूर्व आवासन मंडल ने कॉलोनी का निर्माण करवाया था.