राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कोटाः सीवरेज टैंक से पार्क में बना दलदल, आवारा मवेशियों के लिए मुसिबत - कोटा पार्क में दलदल

कोटा के गणेश तालाब सेक्टर 3 में पार्क में बने सीवरेज टैंक से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सीवरेज टैंक पार्क के बीचों बीच स्थित है जिसमें गहरे गड्ढे हैं. अक्सर वहां पर आवारा मवेशी घूमते रहते है. जिसमें गिरने से मवेशिओं की मौत हो जाती है.

कोटा पार्क में दलदल,  Swamp at Kota Park, कोटा की खबर,  kota news
सीवरेज टैंक से पार्क में बना दलदलसीवरेज टैंक से पार्क में बना दलदल

By

Published : Jan 16, 2020, 9:29 PM IST

कोटा.शहर के बसंत विहार स्थित गणेश तालाब सेक्टर 3 में इन दिनों पार्क में बने सीवरेज टैंक लोगों के लिए मुसीबत का कारण बनता जा रहा है. सीवरेज टैंक पार्क के बीचों बीच स्थित है जिसमें गहरे गड्ढे हैं. अक्सर वहां पर आवारा मवेशी घूमते रहते है. बुधवार को एक गाय वहां गई ओर सीवरेज टैंक से निकल रहे नाले के कीचड़ में गिर गई. जिसके बाद गाय की मौत हो गई.

सीवरेज टैंक से पार्क में बना दलदल

इस घटना से आसपास के लोगों में रोष व्याप्त हो गया. लोगों ने आरोप लगाया कि कई बार नगर निगम आवासन मंडल को इस मामले में अवगत कराया गया है लेकिन उसके बाद भी कोई समस्या का समाधान निकल कर सामने नहीं आया है. लोगों ने बताया की बीस साल पूर्व आवासन मंडल ने कॉलोनी का निर्माण करवाया था.

पढ़ेंः कोटाः नाले में मिला शव तो परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

उस के बाद कॉलोनी निगम को हैंड ओवर कर दी गई. लेकिन उस के बाद भी समस्या बनी हुई है. सीवरेज टैंक क्षतिग्रस्त हो गया जिससे सीवरेज का पानी पार्क में भर गया जिससे वहां दलदल की स्थिति पैदा हो गई. अक्सर आवारा मवेशी इस दलदल में विचरण करते हैं और वही फंसकर अकाल मौत के शिकार हो जाते हैं. लोगों ने बताया कि अगर निगम प्रशासन जल्द नही चेता तो नगर निगम के बाहर उग्र प्रदर्शन किया जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details