कोटा. महावीर नगर थाना इलाके में सोमवार देर रात एक चालक की लापरवाही से बड़ा हादसा होते-होते टल गया. तेज रफ्तार एसयूवी कार ने विद्युत पोल सहित 2 अन्य कारों को टक्कर मार दी. गनीमत ये रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई.
हादसे के बाद वाहन में सवार 3 युवक मौके से फरारा हो गए. कार के टक्कर से विद्युत पोल धराशाई हो गया, जिससे इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित रही. बाद में केडीएल कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त पोल को हटाकर नया पोल लगाया. जिसके बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू की गई. फिलहाल, घटना को लेकर पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है.